World Cup 2023 Most Runs: क्विंटन डिकॉक से कोहली ने छीना नंबर का ताज, जानिए इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में लीग मैच का चरण समाप्त हो चूका है।  इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स टीम शामिल हैं।

इस वनडे विश्व कप 2023 में ज्यादातर मुकाबले हाई-स्कोरिंग नजर आए। इस टूर्नामेंट में जहां एक तरफ बल्लेबाजों को मैदान पर रनों की बरसात करते हुए देखा जा रहा हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भी घातक गेंदबाजी कर महफिल लूट रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कौन हैं वो पांच बल्लेबाज, जिन्होंने World Cup 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Read More :World Pneumonia Day: सांस लेने में क्या आपको भी हो रही तकलीफ, तो यह परेशानी, कमजोरी, थकान हो बन सकती है निमोनिया

  1. विराट कोहली

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने 51 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद उन्होंने विशव कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान उन्होंने क्विंटन डिकॉक को पछाड़ा। कोहली ने अब तक कुल 9 मैच खेलते हुए 594 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 99 का रहा।

 

2.क्विंटन डिकॉक

क्विंटन डिकॉक वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। डिकॉक 9 मैचों में 65 की दमदार औसत से 591 रन कूट चुके हैं।

 

  1. रचिन रविंद्र

विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रचिन रविंद्र का नाम है। कीवी टीम का यह युवा बल्लेबाज 9 मैचों में अब तक 565 रन बना चुका है। उनका औसत 70.62 का रहा है, जबकि उनका स्ट्राइक 108 का रहा है।

 

4.रोहित शर्मा

चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम, जिन्होंने 9 मैच खेलते हुए कुल 503 रन बना लिए हैं। रोहित का इस दौरान औसत 55 का रहा।

 

5.डेविड वॉर्नर

पांचवें नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 9 मैच खेलते हुए 499 रन बना लिए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *