विजय हजारे ट्रॉफी में त्रिपुरा ने सौराष्ट्र को हराकर किया बड़ा उलटफेर, त्रिपुरा के 18 साल के युवा गेंदबाज के नतमस्तक हुए बल्लेबाज

विजय हजारे ट्रॉफी में कल एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। स्टार खिलाड़ियों से सजी डिफेंडिंग चैंपियन सौराष्ट्र की टीम को त्रिपुरा ने हराकर सभी को चौंका दिया। त्रिपुरा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 148 रन से सौराष्ट्र को हरा दिया। सौराष्ट्र के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में यह त्रिपुरा की पहली जीत है। 18 साल के युवा गेंदबाज जयदीप देव के आगे सौराष्ट्र के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए । 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की पूरी टीम महज 110 रन बनाकर सिमट गई।

ताश के पत्तों की तरह बिखरा सौराष्ट्र का बैटिंग ऑर्डर
259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की शुरुआत बेहद खराब रही। हार्विक देसाई महज 5 रन बनाकर चलते बने। वहीं, शेल्डन जैक्सन भी सिर्फ 3 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। चिराग अपना खाता तक नहीं खोल सके और उनको मूरा सिंह ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वो भी 24 रन बनाने के बाद ब्रिकमजीत की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गए।

कहर बनकर टूटा 18 वर्षीय गेंदबाज
53 के स्कोर पर सौराष्ट्र के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद त्रिपुरा के 18 वर्षीय गेंदबाज जयदीप देव ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटी। पांचवें गेंदबाज के तौर पर आए जयदीप ने अपने 6.4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च करते हुए सौराष्ट्र के बाकी पांच बल्लेबाजों को समेट दिया। जयदीप के आगे सौराष्ट्र के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए और युवा बॉलर ने अपने सात ओवर के स्पेल में तहलका मचाते हुए त्रिपुरा को 148 रन की बड़ी जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर T20 मैच के लिए आज से मिलेंगे टिकट, रायपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गणेश-सुदीप ने खेली दमदार पारी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। हालांकि, इसके बाद सुदीप चटर्जी और बिक्रम दास ने टीम की पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। बिक्रमकुमार दास 59 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सुदीप ने 61 रन का योगदान दिया। गणेश सतीश ने भी बल्ले से रंग जमाया और 74 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन की दमदार पारी खेली, जिसके दम पर त्रिपुरा की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 258 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *