Vijay Hazare 2023: मध्य प्रदेश ने पंजाब को और कर्नाटक ने दिल्ली को दी मात तो राजस्थान भी उत्तर प्रदेश पर पड़ा भारी

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में सोमवार को कई रोमांचक मैच खेले गए। एक मुकाबले में मध्य प्रदेश ने शानदार खेल दिखाते हुए पंजाब के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। वहीं, कर्नाटक ने गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर दिल्ली के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को एकतरफा मैच में 60 रन से धूल चटाई।

मध्य प्रदेश ने अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और मनदीप सिंह जैसे बल्लेबाजों से सजी पंजाब की टीम को 19 ओवर के अंदर महज 89 रन पर आउट कर 88 रन से जीत दर्ज की। टीम के लिए कुमार कार्तिकेय और अरशद खान ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले मध्यप्रदेश ने अक्षत रघुवंशी (62) और रजत पाटीदार (31) के योगदान से 26.5 ओवर में 177 रन बनाए थे।

विधावत कावेरप्पा (25 रन पर तीन विकेट) और वासुकी कौशिक (19 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल की 69 गेंद में 70 रन की पारी से ग्रुप-सी मैच में कर्नाटक ने दिल्ली को छह विकेट से हराया। आयुष बडोनी (106 गेंद में 100 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दिल्ली की टीम 143 रन पर आउट हो गई। कर्नाटक को 27.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- Telangana Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में जनसभा में कांग्रेस और KCR पर कसा तंज

राजस्थान ने ग्रुप-डी में कम स्कोर वाले मैच में उत्तर प्रदेश को 60 रन से शिकस्त दी। भुवनेश्वर कुमार (20 रन पर चार विकेट), नीतीश राणा (59 रन पर तीन विकेट) और कार्तिक त्यागी (58 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम 48.3 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई।

टीम के लिए अभिजीत तोमर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। लेग स्पिनर राहुल चाहर (41 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के सामने उत्तर प्रदेश के लिए हालांकि यह स्कोर भी काफी साबित हुआ। उनकी पारी 41.5 ओवर में 151 रन पर सिमट गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *