Year Ender 2023: इस बार FD की ब्याज दरों ने छुआ आसमान, निवेशकों ने इसका जमकर उठाया फायदा

यह वित्त वर्ष एफडी निवेशकों के लिए खुशिया लेकर आया। 2023 में एफडी ब्याज दरों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। इसकी वजह आरबीआई का रेपो रेट बढ़ाना है। यह साल काफी महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि कई वर्षों के बाद बैंक एफडी निवेश की चर्चा में आया और निवेशकों को अधिक रिटर्न दिया। इसका फायदा भी निवेशकों ने उठाया है। आरबीआई के डेटा के मुताबिक 2023 में अप्रैल से अगस्त तक बैंक डिपाजिट 6.6 प्रतिशत बढ़कर 149.2 लाख करोड़ हो गया है। बैंक एफडी एक सुरक्षित निवेश होने के कारण इसमें पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं रहता है। इस कारण से लोग बड़ी संख्या में एफडी में निवेश करते हैं।

FD पर ब्याज दर बढ़ने का कारण
एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की वजह आरबीआई की ओर से रेपो रेट को बढ़ाना है। केंद्रीय बैंक द्वारा महंगाई को कम करने के लिए 2022 में रेपो रेट बढ़ाना शुरु किया था। 2022 के मई में 0.40 प्रतिशत, जून में 0.50 प्रतिशत, अगस्त में 0.50 प्रतिशत, सितंबर में 0.50 प्रतिशत, दिसंबर में 0.35 प्रतिशत और फरवरी 2023 में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इस कारण से बैंकों में एफडी पर 7 से 8 प्रतिशत का ब्याज मिलना शुरू हो गया है, जो कि 2021 तक करीब 5.5 से लेकर 6 प्रतिशत के बीच मिल रहा था।

RD पर भी बढ़ा ब्याज
एफडी के साथ-साथ आरडी ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इसकी ब्याज दर भी रेपो रेट बढ़ने के कारण कई वर्षों की ऊंचाई पर पहुंच गई है। आरडी को रिकरिंग डिपॉजिट भी कहा जाता है। इसमें हर महीने एक निश्चित राशि किस्त की तरह एक तय अवधि आपको जमा करनी होती है और इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको एकमुश्त राशि बैंक द्वारा दे दी जाती है। इसमें भी निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है।

यह भी पढ़े : निवेशक जमकर कर रहे है म्यूचुअल फंड में निवेश, नवंबर में बना दिया एक नया रिकॉर्ड

Banks में FD पर ब्याज दर
केनरा बैंक – 7.25 प्रतिशत
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 7.10 प्रतिशत
पंजाब नेशनल बैंक – 7.25 प्रतिशत
बैंक ऑफ बड़ौदा – 7.15 प्रतिशत
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 7.00 प्रतिशत
एचडीएफसी बैंक – 7.10 प्रतिशत
जम्मू एंड कश्मीर बैंक – 7.50 प्रतिशत
आईसीआईसीआई बैंक – 7.10 प्रतिशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *