BAN vs UAE U19 Final: बांग्लादेश ने जीता पहली बार अंडर 19 Asia Cup, मेजबान UAE को दी फाइनल में मात

अंडर-19 एशिया कप का खिताब बांग्लादेश टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान UAE को 195 रनों से हराकर पहली बार अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज आशिकुर रहमान शिबली इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने फाइनल में 129 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, रहमान को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया। फाइनल मैच में हार के साथ ही यूएई टीम का सपना चकनाचूर हो गया।

मेजबान यूएई टीम (UAE) ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। महफूजुर रहमान के नेतृत्व वाली बांग्लादेश टीम ने 50 ओवर में 282 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से आशिकुर रहमान शिबली ने 129 रनों की तूफानी पारी खेली। चौधरी मोहम्मद रिजवान ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा अरिफुल इस्लाम के बल्ले से 50 रन निकले।

यह भी पढ़ें: आजीवन 50 हजार रुपये की पेंशन पाने के लिए एलआईसी की इस स्कीम में करें अपना निवेश

इसके जवाब में यूएई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 45 रन के स्कोर तक यूएई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। टीम के लगातार विकेट गिरने से सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 24.5 ओवर में सिर्फ 87 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से मारुफ म्रिधा और रुहानत बोरसन ने 3-3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद इकबाल और परवेज रहमान के नाम दो-दो सफलता रही।

बांग्लदेश की तरफ से विकेटकीपर आशिकुर रहमान शिबली ने फाइनल मैच ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से तहलका मचाया और तूफानी पारी खेली। फाइनल मैच में उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 सिक्स की मदद से 129 रन बनाए।

आशिकुर और चौधरी रिजवान ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी भी की। आरिफुल इस्लाम के साथ रहमान ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। वहीं, यूएई की तरफ से आयमन अहमद ने 4 विकेट झटके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *