Animal Advance Booking: रिलीज से एनिमल ने टिकटें बेच किया धुंआधार बिजनेस, दर्शको में इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज

बॉक्स ऑफिस पर यह शुक्रवार बड़ा धमाल लेकर आ रहा है। इस शुक्रवार को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ती हुई नजर आ रही है। इस फिल्म के लिए पहले दिन से धुंआधार कमाई आ रही है। 1 दिसंबर को संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये धुंआधार मूवी चार भाषाओं में सिनेमाघरों में उतारी जाएगी। चार दिन में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में बंपर नंबरों से अपना खाता खोला है।

एडवांस बुकिंग में ‘एनिमल’ का जलवा
नेशनल चेन्स में ‘एनिमल’ की 7.50 करोड़ की कमाई के साथ 200 हजार तक टिकटें बिक चुकी हैं। मल्टीप्लेक्स के साथ ही सिंगल स्क्रीन्स में भी रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना की ये फिल्म उम्मीद से बेहतर कमाई कर रही है। हैदराबाद में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट में भारी संख्या में भीड़ ने फिल्म की कास्ट का स्वागत किया और मूवी को लेकर अपनी दीवानगी दिखाई। ‘एनिमल’ के अब तक के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इसकी 5 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गई हैं।


10 करोड़ के पार हुआ बिजनेस
सैकनिल्क की रिपोर्ट में बताया गया है कि चार दिनों में फिल्म की 5,04,078 टिकटें बिक चुकी हैं। सहसे ज्यादा कमाई हिंदी भाषा में (40,118) हुई है। इसके बाद तेलुगु में फिल्म के 100 हजार के करीब टिकट्स, तमिल में 1511, कन्नड़ में 1532 और मलयालम भाषा में 0 टिकट्स बिके हैं। इससे एनिमल मूवी ने 14 करोड़ तक का ग्रॉस बिजनेस कर डाला है। ‘एनिमल’ फिल्म की ये कमाई 8850 शोज के लिए है।

यह भी पढ़ें: Taare Zameen फिल्म के कलाकार फेम दर्शील सफारी अपने दम पर अलग पहचान बनाने की कर रहे है कोशिश

बुक माय शो में भी ‘एनिमल’ में दिलचस्पी
रणबीर कपूर की फिल्म को लेकर लोगों ने बुक माय शो में भी अच्छी संख्या में दिलचस्पी दिखाई है। अब तक 300 से ज्यादा लोगों ने फिल्म को देखने में इंटरेस्ट जाहिर किया है।

One thought on “Animal Advance Booking: रिलीज से एनिमल ने टिकटें बेच किया धुंआधार बिजनेस, दर्शको में इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *