AUS vs BAN : ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को किया पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित, जानिए दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

ऑस्‍ट्रेलिया और बांग्‍लादेश के बीच आज वर्ल्‍ड कप 2023 का 43वां मुकाबला महाराष्ट्र के पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है जहाँ ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह अफगानिस्तान को हराकर पक्‍की कर ली है और पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली टीम के लिए बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबला सेमीफाइनल की तैयारी के लिहाज से महत्‍वपूर्ण हैं। वहीं, बांग्‍लादेश के लिए यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी में क्‍वालीफाई करने के लिए महत्‍वपूर्ण है।

बांग्‍लादेश को अपने नियमित कप्‍तान शाकिब अल हसन की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जो ऊंगली में फ्रैक्‍चर होने के कारण वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। नजमुल हुसैन शांतो बांग्‍लादेश की कप्‍तानी करेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया और बांग्‍लादेश के बीच वनडे में कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं। कंगारू टीम ने 19-1 की बढ़त बना रखी है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। वनडे वर्ल्‍ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 4 भिड़ंत हुई, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया 3-0 की बढ़त पर है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल को वनडे क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने के लिए 108 रन की दरकार है। ग्‍लेन मैक्‍सवेल वनडे क्रिकेट में 4000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले 19वें ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बनेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया और बांग्‍लादेश ने 2019 वर्ल्‍ड कप के बाद से एक-दूसरे के खिलाफ वनडे मैच नहीं खेले हैं।ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 8 मैचों में 6 जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर काबिज है। कंगारू टीम के 12 अंक हैं। वहीं, बांग्‍लादेश की टीम 8 मैचों में दो जीत के साथ वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में 8वें स्‍थान पर जमी हुई है।

ऑस्‍ट्रेलिया और बांग्‍लादेश के बीच वनडे में कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं। कंगारू टीम ने 19-1 की बढ़त बना रखी है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। वनडे वर्ल्‍ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 4 भिड़ंत हुई, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया 3-0 की बढ़त पर है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।

Read more : NZ vs SL: Trent Boult ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर का निकाला दम, वर्ल्डकप में मुकाम हासिल कर बने नंबर 1 कीवी गेंदबाज
ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 – डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्‍टोइनिस, शॉन एबट, पैट कमिंस (कप्‍तान), एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग 11 – लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्‍तान), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्‍लाह, मेहदी हसन मिराज, तौहिद ह्दय, मेहदी हसन, नासुम अहमद, तास्किन अहमद और मुस्‍ताफिुजर रहमान।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *