Aus vs Ned: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप में दर्ज की रिकॉर्ड जीत, कप्तान पैट कमिंस ने मैक्सवेल के शतक पर कहीं बड़ी बात

1

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कल दिल्ली में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को 309 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 399 रन का विशाल स्कोर बनाया।  कंगारू टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेली। इन बल्लेबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यह बड़ा स्कोर खड़ा किया।

 

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में सिर्फ 90 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया, लेकिन सबसे ज्यादा रोल ग्लेन मैक्सवेल का था, जिन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जमाया और उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

6
V

इस मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह पूरा मुकम्मल खेल था। मैं इस ऐतिहासिक जीत से खुश हूं। हम अपनी क्षमता को दिखाते हुए खेलना शुरू कर चुके हैं। एक बार फिर हमारे बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त पारी खेली।

For more news: Australia vs Netherlands

400 का लक्ष्य देना और फिर अच्छे से बचाव करना, इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती। मैक्सवेल को लेकर उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हम दोनों ने उस शतकीय साझेदारी में बराबर का योगदान दिया।

 

अब हमारा सामना न्यूजीलैंड से होगा, जो कि अच्छी टीम है। वह धर्मशाला में पहले खेल चुके हैं, लेकिन हम अपनी गलतियों को सुधारते हुए इस मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे। हमें इस मैच का बेताबी से इंतजार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत अच्छी लय में है। एडम जम्पा ने चार विकेट लेकर अहम योगदान दिया।

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तूफानी पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल की जहां फैंस जमकर तारीफ कर रहे है तो वहीं, वह दिल्ली के मैदान पर मैच देखने आए फैंस की एक हरकत से काफी निराश हुए। मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह फैंस के लिए काफी अच्छा होता होगा, लेकिन खिलाड़ियों का इससे सिर्फ सिरदर्द ही होता है।

 

अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस ने मैच के बीच में अपने कैमरे की फ्लैश लाइट जलाई और ग्लेन मैक्सवेल को चीयर करने का एक नया आइडिया खोजा, लेकिन विश्व कप में यह लाइट शो देखकर ग्लेन मैक्सवेल का माधा चकराया। उन्हें यह हरकत बिल्कुल रास नहीं आई। एडम जम्पा ने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटके। शर्मनाक हार के साथ नीदरलैंड्स की टीम ने एक अनचाहे रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है।

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स के बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा सके।  आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा करने वाली नीदरलैंड्स तीसरी टीम बनी है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में एक भी सिक्स नहीं लगा सकी थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया खुद साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी छक्का नहीं लगा पाई थी।

 

ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के बॉलिंग अटैक की धज्जिया उड़ाकर रख दी।  मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 44 गेंदों पर 106 रन की विस्फोटक पारी खेली। मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा और 40 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। कंगारू बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और 8 छक्के जमाए।

 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जमाते हुए 44 गेंदों पर 106 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 104 रन कूटे, तो स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक जमाया। 400 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम महज 90 रन पर ऑलआउट हो गई। एडम जम्पा ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *