AUS vs NZ: मार्नस लाबुशेन ने नीशम को रन आउट कर बदल दिया मैच, ऑस्ट्रेलिया की जीत का बना टर्निंग पॉइंट

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच कल खेले गए हाई-वोल्टेज  मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने लास्ट ओवर में बजी मार ली।  न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन की दरकार थी । अंतिम ओवर की पहली गेंद पर एक रन। दूसरी बॉल खेलने के लिए जेम्स नीशम स्ट्राइक पर और सामने गेंदबाज मिचेल स्टार्क। स्टार्क के हाथ से छूटी दूसरी गेंद बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों को छकाती हुई बाउंड्री लाइन के बाहर।

 

5 गेंदों पर अब न्यूजीलैंड को 13 रन की जरूरत थी और इस समय कीवी टीम का पलड़ा सभी को भारी लग रहा था, लेकिन तभी बीच मैदान पर पहले मैक्सवेल और फिर मार्नस लाबुशेन ने ऐसा कमाल दिखाया, जिसने मैच की बाजी को पूरी तरह से कंगारू टीम की तरफ मोड़ दिया।

Cricket world cup: Thrilling win over New Zealand in World Cup
Cricket world cup: Thrilling win over New Zealand in World Cup

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 4 गेंदों पर 11 रन की दरकार थी और स्ट्राइक पर थे नीशम। स्टार्क की गेंद पर नीशम ने जोरदार प्रहार करते हुए बॉल को सीधा बाउंड्री लाइन की तरफ खेला और एक बार को लगा कि गेंद बाउंड्री को पार भी कर जाएगी। हालांकि, तभी ग्लेन मैक्सवेल दौड़ते हुए गेंद की तरफ झपटे और उन्होंने कीमती दो रन बना लिए।

 

अगली ही बॉल को नीशम ने डीप मिडविकेट की तरफ खेला और गेंद तेजी से बाउंड्री लाइन की तरफ जा रही थी लेकिन मैदान पर मौजूद हर कंगारू खिलाड़ी जीत के लिए अपना सबकुछ झोंकने को तैयार खड़ा था। मार्नस लाबुशेन ने जोरदार डाइव लगाई और बेहद तेजी से बाउंड्री की तरफ बढ़ रही गेंद को पीछे ढकेल दिया।

For more news: World Cup 2023 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने जीत के बाद बढ़ाये सेमीफइनल की तरफ कदम, न्यूजीलैंड की हार के बावजूद नहीं बदली पॉइंट टेबल में पोजिशन

 

2 गेंदों में दो बाउंड्री रुकने का दबाव साफतौर पर नीशम पर नजर आया। अगली बॉल को नीशम ने फिर से लाबुशेन की तरफ मारा और दो रन चुराने का प्रयास किया। इस बार लाबुशेन का थ्रो नीशम की दौड़ से पहले विकेटकीपर के पास पहुंच गया और जोश इंग्लिस ने स्टंप बिखेरते हुए न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद को भी खत्म कर दिया।

मैच की लास्ट गेंद पर कीवी टीम को छह रन की दरकार थी, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन इस गेंद को कोई भी रन नहीं बना सके। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराते हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपनी चौथी जीत दर्ज की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *