AUS vs NZ: धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचिन रविंद्र ने 23 साल की उम्र शतक जड़ की मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड की बराबरी

c2

न्यूजीलैंड के लिए उभरते हुए बल्लेबाज रचिन रविंद्र के बल्ले से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में एक और शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया।  धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रचिन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 77 गेंदों पर वर्ल्डकप का दूसरा शतक ठोका। इस सेंचुरी के साथ ही रचिन ने सचिन तेंदुलकर के स्पेशल रिकॉर्ड की बराबरी भी कर डाली है।

 

डेवोन कॉनवे के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रचिन रविंद्र ने शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। कीवी बल्लेबाज ने खुलकर अपने शॉट्स लगाए और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रचिन ने तीसरे विकेट के लिए डेरियल मिचेल के साथ मिलकर 96 रन की दमदार साझेदारी निभाई।

रचिन ने धर्मशाला में सिक्स लगाते हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा शतक 77 गेंदों पर पूरा किया। रचिन ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन की एक और यादगार पारी खेली। 130 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रचिन ने 9 चौके और पांच छक्के जमाए।

For more news:  AUS vs NZ: वर्ल्डे कप इतिहास में 100 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

रचिन रविंद्र वनडे विश्व कप में 23 या इससे कम उम्र में दो शतक लगाने वाले महज दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रचिन से पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही किया हैं। इसके साथ ही 23 साल की उम्र में वर्ल्ड कप के एक सीजन में 400 प्लस रन बनाने वाले भी रचिन सचिन के बाद मात्र दूसरे ही बैटर बन गए हैं। रचिन ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाया था।

 

 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 389 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया है। कंगारू टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने शतक जमाते हुए 109 रन की शानदार पारी खेली, जबकि डेविड वॉर्नर ने 81 रन का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 24 गेंदों पर 41 रन कूटे, तो जोस इंग्लिस ने 28 गेंदों पर 38 रन जड़े।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *