AUS vs PAK Test: 3 साल से पाकिस्तान ने असद शफीक को किया नजरअंदाज, संन्यास के बाद मिला चयनकर्ता बनने का ऑफर

वनडे विश्व कप 2023 के बाद से पाकिस्तान की टीम में लगातार बदलाव हो रहे है । इस वक्त पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां 14 दिसंबर से पहला टेस्ट होगा। इस सीरीज के लिए टेस्ट कप्तान बाबर आजम को हटाकर शान मसूद को कप्तान बनाया गया। इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी ने अचानक से पाकिस्तान टीम से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये और कोई नहीं, बल्कि टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ही है, जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। रिटायरमेंट लेने के पीछे की वजह बताते हुए असद ने क्या कहा आइए जानते हैं।

पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। असद ने संन्यास लेते की वजह का खुलासा करते हुए कहा किउन्हें महसूस हो रहा था कि खेल के लिए उनके जुनून में कमी आई है। शफीक ने कहा, ”मुझे अब क्रिकेट खेलने को लेकर पहले जैसा रोमांच या जुनून महसूस नहीं हो रहा और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस का स्तर भी वैसा नहीं रह गया है। इसीलिए मैने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है।”

इतना ही नहीं, असद ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वेतनभोगी राष्ट्रीय चयनकर्ता बन सकते हैं। असद ने कहा कि मुझे बोर्ड से करार मिला है और मैं इस पर गौर कर रहा हूं। जल्द ही इस पर हस्ताक्षर करूंगा। बता दें कि असद ने पाकिस्तान के लिए 2010 से 2020 के बीच 77 टेस्ट में 4660 रन बनाए जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 60 वनडे और 10 टी-20 मैच भी खेले हैं।

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2023: राजस्थान ने केरल को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश, इन टीमों ने भी कटाया सेमीफाइनल का टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *