Cleaning Hacks: क्या आपकी भी सिल्क की साड़ी में लग गए हैं दाग, तो इन आसान तरीको से करें दाग को दूर

हर महिला घर में पूजा या शादी ब्याह होने पर सिल्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं। सिल्क की साड़ी महंगी होती है, इसलिए अगर सिल्क की साड़ी में दाग लग जाए, तो सारा मूड किरकिरा हो जाता है। वैसे तो सिल्क साड़ी से दाग छुड़ाने के लिए अधिकतर महिलाएं ड्राई क्लीनिंग का ही सहारा लेती हैं, लेकिन अगर आप साड़ी को ड्राई क्लीनिंग के लिए नहीं दे पा रही हैं, तो आप घर पर ही एक चीज के इस्तेमाल से दाग मिटा सकती हैं। आइए जानते हैं घर पर ही सिल्क साड़ी से दाग कैसे मिटा सकते हैं।

सिल्क की साड़ी से दाग मिटाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके लिए पहले आप एक बाल्टी, दो टॉवल और डिटरजेंट पास में रख लें। अब एक मग पानी लें और इसमें एक चम्मच लिक्विड डिटरजेंट डाल लें इसके साथ ही इसमें 2 चम्मच ग्लिसरीन भी डालें।

 

इस सॉल्यूशन के बनने के बाद आप पहले चेक कर लें की साडी का रंग तो नहीं निकल रहा, इसलिए सबसे पहले साड़ी एक छोटे भाग को इस सॉल्यूशन में डाल कर देखें अगर रंग नहीं निकल रहा है, तो इस सॉल्यूशन को गुनगुने पानी की बाल्टी में डाल लें और साड़ी को भगो दें।

Read more : क्या आप जानते है पीरियड्स के दौरान हाइजीन की कमी बड़ा सकती है सर्वाइकल कैंसर का खतरा

कुछ देर तक इसे भिगोएं रखें और फिर साड़ी को निकालकर ठंडे पानी से धोएं इस दौरान ध्यान रखें कि साड़ी को ज्यादा रगड़े नहीं। साड़ी को अच्छे से धोने के बाद साड़ी को निकाल लें और बिना निचोड़े टॉवल की मदद से सुखाएं। अब इसे सुखाने के लिए अच्छे से टांग दें और सूखने के बाद हल्की गर्म आयरन से प्रेस कर लें। आप चाहे तो इसे प्रेस के लिए भी दे सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *