CWC23: भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जितने के सवाल पर पूर्व कप्‍तान धोनी ने दिया अनोखे अंदाज में जवाब

वर्ल्‍ड कप 2023 में भारतीय टीम का अब तक सफर अजय रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने अब तक के पांचों मैच अपने नाम किये है। क्रिकेट जगत में भारत को वर्ल्‍ड कप 2023 वर्ल्डकप खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत को 2011 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी से एक इवेंट में पूछा गया कि क्‍या भारत 2023 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतेगा? इस पर माही ने अपने निराले अंदाज में जवाब दिया।

 

यह बहुत अच्‍छी टीम है। टीम का संतुलन बहुत अच्‍छा है। सभी लोग अच्‍छा खेल रहे हैं। तो हर चीज अच्‍छी लग रही है। इससे ज्‍यादा मैच कुछ नहीं बोलूंगा। बाकी समझदार को इशारा काफी है। भारतीय टीम को अगला मुकाबला गत चैंपियन इंग्‍लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में रविवार को दोपहर 02.00 बजे से खेलना है। भारतीय टीम जहां शानदार फॉर्म में हैं, वहीं इग्‍लैंड के हाल पस्‍त हैं। भारतीय टीम इंग्‍लैंड को मात देकर जीत का सिक्‍स लगाना चाहेगी। ऐसे में भारत इंग्‍लैंड को वर्ल्‍ड कप से बाहर कर देगा।

वहीं, इंग्‍लैंड की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी उम्‍मीदें जिंदा रखने की होगी। इंग्‍लैंड ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक पांच मैचों में से चार गंवाए हैं। गत चैंपियन की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी, लेकिन उसके लिए भारत को मात देना आसान नहीं होगा। वनडे विश्व कप 2023 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे टीमों के बीच कांटेदार मुकाबले देखने को मिल रहे है।  कल खेले गए पाकिस्तान और अफ्रीका के मैच में कुछ ऐसा ही सांसे रोक देने वाला नज़ारा देखने को मिला। अफ्रीका की अंतिम जोड़ी ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 1999 के बाद यह शानदार जीत दिला दी।

For more news: AUS vs NZ: धर्मशाला में न्‍यूजीलैंड से भिड़ने को है ऑस्ट्रेलिया तैयार, कप्तान पैट कमिंस ने भरी जीत की हुंकार

कोलकाता के लोकप्रिय ईडन गार्डन स्टेडियम में 28 अक्टूबर यानि आज बांग्लादेश और नीदरलैंड्स  के बीच विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल और बीसीसीआई के लिए एक बड़ी चिंता है। इस मैच से पहले स्टेडियम की बाहरी दीवार का एक हिस्सा अर्थ-मूविंग मशीन से टकराने के बाद ढह गया। जानकारी के अनुसार, दीवार का जो हिस्सा गिरा वह गेट 3 और 4 के बीच है, और स्टेडियम में फ्लडलाइट टावरों में से एक के करीब है। यह हादसा मर्रम्मत के दौरान हुआ है। इस वेन्यू पर वर्ल्ड कप 2023 के  कुल 5 मैच खेले जाएंगे। 5 नवंबर को कोलकाता के इसी मैदान पर भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है, जिसमें दोनें टीमों के बीच शानदार मुकाबला होने की उम्मीदें है।

 

इसके बाद इस मैदान पर चौथा वर्ल्ड कप मैच 11 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा। वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर इस वर्ल्ड कप का पांचवा मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा, जो कि वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *