Egg Face Packs: क्या आप जानते है सेहत और बालों के साथ साथ त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है अंडा, जानिए कैसे करे इसका इस्तेमाल

कई पोषक तत्वों से भरपूर अंडा सेहत के लिए प्रोटीन का अच्छा स्रोत है।  सेहत के लिए अलावा अंडा हमारे बालों के लिए भी काफी गुणकारी होता है जिसकी वजह से बालों से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है सेहत और बालों के अलावा अंडा हमारी त्वचा के लिए भी बेहद गुणकारी होता है।

 

अंडे का इस्तेमाल से एक नहीं, बल्कि कई त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। अगर आप भी वाइटहेड्स या ब्लैकहेड्स, ऑयली स्किन या अन्य त्वचा संबंधी किसी समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए अलग-अलग तरीकों से अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइये जानते है चलिए जानते हैं त्वचा के लिए कैसे करें अंडे का इस्तेमाल-

अंडे और खीरे का फेस पैक

 

सामग्री

 

एक अंडे का सफेद हिस्सा

एक चम्मच शहद

एक चम्मच खीरे का रस

एक चम्मच दही

 

ऐसे बनाएं फेस पैक

 

अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो यह फेस पैक आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

इसे बनाने के लिए एक बाउल में अंडे का सफेद हिस्सा, शहद, खीरे का रस और दही लें।

अब इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।

इसके बाद इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

15 मिनट बाद साफ पानी से अपना मुंह धो लें।

इस पैक के इस्तेमाल से त्वचा निखर जाएगी और ठंडक भी मिलेगी।

Read more : Weight Loss Tips: क्या आप भी चाहते है अपना वजन कम करना, तो आज से शुरू करे अलग अलग तरह की चाय पीना

अंडे और नींबू का फेस पैक

 

सामग्री

 

एक अंडे का सफेद हिस्सा

आधा चम्मच शहद

एक चम्मच नींबू का रस

 

ऐसे में बनाएं फेस पैक

 

अगर आप टैनिंग और डेड स्किन सेल्स से परेशान हैं, तो इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा, शहद और नींबू का रस लें।

अब तीनों सामग्रियों को एक साथ अच्छे से मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें।

इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट सूखने दें।

अब चेहरा धोने के बाद ध्यान से मॉइश्चराइजर लगाएं।

 

ब्लैकहेड्स के लिए अंडे का मास्क

 

अगर आप नाक और ठुड्डी के ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, तो इसके लिए भा अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस अंडे का सफेद हिस्सा चाहिए।

अंडे के सफेद हिस्से में टिशू पेपर के छोटे स्ट्रिप्स डुबोकर लगाएं।

इन स्ट्रिप्स को 10 मिनट सूखने तक लगाने के बाद फिर हटा लें।

स्ट्रिप्स हटाने के साथ ही त्वचा में मौजूद ब्लैकहेड्स भी निकल जाएंगे।

आप हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *