England Squad, Ind vs Eng Test: नए साल में भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने की टीम की घोषणा

भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर है जहाँ उसे वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है उसके बाद अगले साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट होनी है। इस घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

इंग्लैंड की टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के पास रहेगी और इंग्लैंड की टीम में तीन ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो अनकैप्ड हैं। यानी इन्होंने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। वहीं, 19 साल के लेग स्पिनर रेहान अहमद की टीम में वापसी हुई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी, जिसका पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। पांचवें और आखिरी टेस्ट की शुरुआत 7 मार्च से होगी, जो कि 11 मार्च को समाप्त होगा। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में है।

बता दें कि इंग्लैंड टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, स्पिनर टॉम हार्टले और शोएब बशीर का नाम शामिल है। हार्टले ने इंग्लैंड के लिए दो वनडे खेले हैं।

यह भी पढ़े: AUS vs PAK Test: 3 साल से पाकिस्तान ने असद शफीक को किया नजरअंदाज, संन्यास के बाद मिला चयनकर्ता बनने का ऑफर

कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
पहला टेस्ट मैच : भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट मैच : भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विजाग
तीसरा टेस्ट मैच : भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट मैच: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची
पांचवां टेस्ट मैच: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला

इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार-
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *