Fashion tips:साल 2023 में इन ट्रेंडी एथनिक आउटफिटस ने लूटी महफिल,डालिये एक नजर

फैशन एवरग्रीन होता है, क्योंकि इसे बार-बार रिपीट किया जाता है, बस फैशन की दुनिया के धुरंधर पुराने स्टाइल को नए तरीके से पेश करते हैं और देखते ही देखते वही साल का ट्रेंड बन जाता है।बता दे की इस साल ऑर्गेंजा और टिश्यू फैब्रिक की साड़ियां खूब ट्रेंड में रहीं। जान्हवी से लेकर आलिया और करीना तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इस फैब्रिक की साड़ियों में जलवा बिखेरती दिखीं। तो आइये डालते है एक नजर साल 2023 के सबसे ज्यादा ट्रेंडी एथनिक आउटफिटस पर।प्लाजो को-ऑर्ड सेट ने इस बार महफिल लूट ली, फिर चाहें वो सिंपल ए लाइन कुर्ती से लेकर फ्रॉक कुर्ती के साथ ट्रेडिशनल लुक हो या फिर क्रॉप टॉप के साथ फ्यूजन लुक क्रिएट करना हो, आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक के बीच प्लाजो काफी ट्रेंड में रहे।

इस बार कुर्ती को नया रूप देते हुए उसे सलवार या लैगिंग की बजाय स्कर्ट के साथ ज्यादा पेयर किया गया।चाहें शादी-पार्टी या फिर ऑफिशियल लुक क्रिएट करना हो।कुर्ती को लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर कर ट्रेडिशनल का एक नया स्टाइल क्रिएट किया गया।

एथनिक की बात करें तो पैंट स्टाइल पजामा और सिंपल कुर्ती भी इस बार का फैशन ट्रेंड रहीं।खासतौर पर फेस्टिव सीजन में इस स्टाइल के अलग-अलग आउटफिटस काफी ट्रेंड में रहे।

यह भी पढ़े: Income Tax rules for minor:आखिर कौन जमा कराएगा माइनर की कमाई पर सरकार को टैक्स,जानिए आयकर अधिनियम के प्रावधान

एथनिक हो या फिर वेस्टर्न इस साल ग्लिटर आउटफिट्स का फैशन लोगों के सिर चढ़कर बोला, क्योंकि पार्टी के हिसाब से ग्लिटर और शाइनी आउटफिट परफेक्ट लुक देते हैं।

फ्लोर लेंथ फ्रॉक कुर्ती कभी पुराना फैशन नहीं लगती हैं और इस साल के एथनिक आउटफिट की बात करें तो अनारकली स्टाइल से लेकर सिंपल फ्लोर लेंथ कुर्ती तक काफी ट्रेंड में रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *