Goddess Lakshmi:माता लक्ष्मी के आगमन से पहले मिलते है ये संकेत

सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहकर संबोधित किया जाता है।माना जाता है कि जिस घर-परिवार पर मां लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है उसे कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। मां लक्ष्मी की कृपा से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।देवी लक्ष्मी का आराधना से साधक को धन-धान्य और कीर्ति प्राप्त होती है। शास्त्रों के अनुसार जब मां लक्ष्मी आपकी साधना से प्रसन्न होती हैं तो शाम के समय आपको कुछ शुभ संकेत दिखाई देने लगते हैं।जो उसकी सोई हुई किस्मत को पलट सकते हैं।आइये इस लेख के जरिये माता लक्ष्मी के आगमन से पहले मिलने वाले संकेतो के बारे में जानते है।

छिपकली का दिखना-घर में आमतौर पर छिपकली देखने को मिल जाती है। लेकिन अगर आपको सूर्यास्त के बाद एक साथ तीन छिपकली देखने को मिलती हैं, तो यह भी धन आगमन का संकेत हो सकता है। इसका एक अर्थ यह भी हो सकता है कि आपको जल्द ही आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है।

जब आने लगे ऐसे सपने-अगर आपको अपने सपने में बांसुरी, कमल, गुलाब का फूल या झाड़ू जैसी चीजें दिखाई देने लगती हैं, तो यह भी मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत हो सकता है। ऐसे सपने आने पर व्यक्ति को जीवन में चल रही धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

काली चींटी के आने पर करें ये काम-अगर शाम के समय आपको काली चिड़ियों का झुंड अपने घर में दिखाई देता है, तो इसे भी एक बहुत-ही शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि जल्द ही आपके परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाली है। ऐसे में उन चीटियों को भगाने की जगह, आपको उन्हें शक्कर या आटा खिलाना चाहिए।

यह भी पढ़े: Shani Stotra Path:जीवन में खुशियाँ लेन के लिए शनिवार के दिन करें इस स्त्रोत का पाठ

चिड़िया का घोंसला-अगर आप शाम के समय अपने घर या उसके आसपास चिड़िया का घोंसला देखते हैं, तो यह एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके घर मां लक्ष्मी का आगमन होने जा रहा है, जिससे आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *