Google App में सर्च बार की जगह अब होगी चेंज, Android यूजर्स के लिए हो रहा है यह नया बदलाव

गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए गूगल सर्च ऐप में अब एक नया बदलाव लेन जा रहा है। इंटरनेट पर जानकारियों को सर्च करने के लिए गूगल ऐप का इस्तेमाल किया जाता हैं तो जानकारी आपके काम की हो सकती है। गूगल में सर्च बार को लेकर एक नया बदलाव के लिए कंपनी सर्च बार के लिए एक नई पॉजिशन सेट करने पर काम कर रही है।

गूगल  के नए वर्जन में दिखेगा बदलाव
रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को सर्च बार की जगह बदली हुई नजर आ सकती है। जहां अभी तक गूगल ऐप में सर्च बार ऊपर नजर आता है, यह अब नीचे की ओर नजर आएगा।

सर्च बार की जगह बदलने से क्या होगा
दरअसल, सर्च बार की जगह बदलने से गूगल ऐप का फोन में इस्तेमाल करना पहले से आसान हो जाएगा। सर्च बार के नीचे की ओर शिफ्ट हो जाने से एंड्रॉइड यूजर्स की बार तक पहुंच पहले के मुताबिक कुछ आसान हो जाएगी। खास कर बड़े डिस्प्ले वाले डिवाइस में गूगल ऐप पर सर्च बार का इस्तेमाल कुछ मुश्किल होता है। वहीं अब मार्केट में बड़े डिस्प्ले वाले फोन का ही ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के एक्सपीरियंस को बड़े डिस्प्ले वाले फोन पर बेहतर बनाना चाहता है। यह नया बदलाव यूजर के सर्च एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में खास होगा।

ये भी पढ़ेंः Animal Advance Booking: रिलीज से एनिमल ने टिकटें बेच किया धुंआधार बिजनेस, दर्शको में इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज

आईफोन में पहले से मिलती है यह सुविधा
बता दें, यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही वर्तमान में आईफोन में क्रोम का इस्तेमाल कुछ आसान है। यूजर को गूगल की ओर से बॉटम यूआरएल बार की सुविधा पेश की जाती है।

हालांकि, एंड्रॉइड के केस में यूआरएल बार टॉप पर ही नजर आता है। बता दें, गूगल अभी ऐप को लेकर इस तरह के बदलाव पर काम कर रहा है। नया बदलाव आने वाले दिनों में नए अपडेट के साथ देखा जा सकेगा।

One thought on “Google App में सर्च बार की जगह अब होगी चेंज, Android यूजर्स के लिए हो रहा है यह नया बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *