Health: कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई मौत, ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी हुई थी थोड़े दिनों पहले

इटली की रहने वालीं एक नौजवान महिला की ब्रेस्ट एनहांसमेंट सर्जरी के कुछ दिन बाद कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। अलेसिया को ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी के कुछ ही दिन बाद उनका शरीर बीमार महसूस होने लगा था। इसके बाद उन्हें तेज बुखार चढ़ गया और इसके साथ ही सर्दी, खांसी, कमजोरी, थकावट और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दिक्कत शुरू हो गईं।

 

20 सितंबर को उन्हें गंभीर हालत में भर्ती किया गया। जब उन्हें एडमिट किया गया तो उस वक्त उनके स्टेट्स हिले हुए थे, किडनी पहले ही फेल हो चुकी थीं, उनके वाइट ब्लड सेल्स काउंट 1700 था और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी।

.040421-N-8090G-001 Atlantic Ocean 21 April 2004.Hospital Corpsman Third Class Flowers administers chest compressions to a cardiac arrest victim during drill aboard the USS John F. Kennedy on April 20, 2004. Kennedy is completing final Carrier Qualifications (CQ) prior to her up coming scheduled deployment. U.S. Navy photo by Photographer’s Mate Airman Apprentice Nicholas Garrett. (Released).

वाइट ब्लड सेल्स का काउंट 4,000 से 11,000 माइक्रोमीटर होता है।  पेट का अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन किया, सीने का सीटी स्कैन भी किया, जिसके बाद हमें समझ आया कि समस्या फेफड़ों से शुरू हुई।  एलेसिया को स्टेबल किया गया और फिर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें जिंदा रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें Cardiac Arrest हुआ और वह नहीं बच सकीं।

Read more: Coriander Benefits: कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने के लिए धनिया को इस प्रकार से करे डाइट में शामिल

वह अपने ब्रेस्ट के साइज को लेकर शर्मिंदगी महसूस करती थीं, हालांकि, उनके ब्रेस्ट आम आकार के थे। दोस्तों ने उन्हें सर्जरी न करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने कभी किसी की नहीं सुनी। प्लास्टिक सर्जरी के क्लीनिक की मदद से अलेसिया ने अपने ब्रेस्ट का साइज कुछ बड़ा करवाने की सोच ली थी। 11 सितंबर को उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई और 18 सितंबर तक वह बिल्कुल ठीक थीं। इसके बाद उन्हें दिक्कत होना शुरू हुई, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में क्लीनिक लेकर जाया गया था।

 

अलेसिया की मौत के बाद उनका परिवार काफी सदमे में है। उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवाई है, जिसकी जांच में पुलिस लगी हुई है। अलेसिया के मां-बाप ने कहा कि अगर उनकी बेटी की मौत किसकी गलती से हुई उनके बारे में पता चलना जरूरी है और अगर डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है, तो वह न्याय की गुहार लगाएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *