Hero MotoCorp और SBI के शेयरों में आ सकती है तेजी, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह ?

अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने अगले साल इंटरेस्ट रेट में कटौती के अभी से संकेत दे दिए है। इससे भारतीय शेयर बाजार एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि आज शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज और टेक्समाको रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी सहयोगी कंपनी एथर एनर्जी में अतिरिक्त हिस्सेदारी 140 करोड़ रुपये में खरीदने की दिल करने जा रही है। साथ ही कंपनी ने विवेक आनंद को अपना सीएफओ बनाया है। उनकी नियुक्ति एक मार्च, 2024 से प्रभावी होगी।

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने पेपर-बेस्ड पैकेजिन सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Canpac Trends में 6.35 परसेंट हिस्सेदारी करीब 50 करोड़ रुपये में खरीदी है। यह खरीदारी 1,349 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का कहना है कि उसे लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस बिजनस में घुसने के लिए बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। टेक्समाको रेल इंजीनियरिंग को रेलवे से 1,374.41 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

इन शेयरों में आ सकता है उतार-चढ़ाव
आज यूनाइटेड स्पिरिट्स, जीएसके फार्मा, ट्रेंट, हीरो मोटोकॉर्प, सुप्रजित इंजीनियरिंग और एनएमडीसी के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है। दूसरी ओर Cyient, ऑल इंडिया, एमआरपीएल, सीएच पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, टाटा टेलीसर्विसेज और EID Parry के शेयरों में गिरावट की आशंका है।

यह भी पढ़े: इन कंपनियों के आईपीओ की आज अंतिम तिथि, ग्रे मार्केट में मचा रहे हैं जबरदस्त धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *