Home Remedies For Mosquitoes: सर्दियों में मच्छरों के आतंक को काम करने के लिए इन घरेलु नुस्खों को अपनाकर पाए इनसे छुटकारा

सर्दियों के मौसम में मच्छरों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में मच्छर के काटने से डेंगू बीमारी होने का खतरा बना रहता है। देश में इस समय डेंगू के केसेस काफी ज्यादा मात्रा में बढ़ रहे हैं। डेंगू बुखार में तेजी से शरीर में प्लेटलेट्स की कमी होने लगती है । ऐसे में मच्छरों को भगाने के लिए मार्केट में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से इन्हें भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आप कुछ होम रेमिडीज की मदद से भी मच्छरों को दूर भगा सकते हैं।

लहसुन
लहसुन ना केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से मच्छर भी भाग सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको लहसुन की कुछ कलियों को कुचलकर पानी में उबाल लें फिर इस पानी को स्प्रे बोटल में भर कर घर के कोने-कोने में इसे स्प्रे करें। इससे मच्छर भाग सकते हैं।

एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर भी मच्छरों को भगाने में कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप एक स्प्रे बोटल में बराबर मात्रा में पानी और विनेगर मिलाएं और इससे घर में छिड़काव करें। इसकी मच्छर दूर भाग जाएंंगे।

कॉफी पाउडर
कॉफी पाउडर भी मच्छर भगाने में आपकी मदद कर सकता है। कॉफी पाउडर को जलाने से मच्छर भाग जाते हैं। इसे किसी भी बर्तन में रख कर जलाएं, इसका धुंआ घर में करने से मच्छरों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Read more: Low Maintenance Plants: जानिए घर की सुंदरता बनाये रखने वाले पोधो के बारे में, इन्हे न ज्यादा धूप, न पानी की होती है जरूरत

लौंग-नींबू भी है कारगर
मच्छरों से बचने के लिए लौंग और नींबू भी कारगर है। इसके लिए आप नींबू के स्लाइस काटकर इसमें लौंग गाड़ दें और घर के कोने इसे रखें। इसकी खुशबू से मच्छर भाग जाएंगे। ये मच्छरों से छुटकारा पाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *