Homemade Anti-Aging Cream: असमय होने वाली झुर्रियों से पाए होममेड क्रीम से राहत, जानिए बनाने और लगाने का तरीका

खानपान में लापरवाही और के कारण सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा और बालों पर भी बुरा असर होने लगा है। महिलाएं असमय होती झुर्रियों की समस्या से काफी परेशान हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए लोग कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल युक्त इन प्रोडक्ट्स से कई बार साइड इफेक्ट्स भी होने लगते हैं। ऐसे अगर आप प्राकृतिक तरीकों से अपनी स्किन को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए घर पर एंटी-एजिंग क्रीम बना सकते हैं। इस होममेड क्रीम की मदद से आप न सिर्फ चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से निजात पा सकते हैं, बल्कि इससे आप मुंहासे, डार्क सर्कल्स और झाइयों की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-

 

 

सामग्री

1/2 कप नारियल का तेल

2 चम्मच एलोवेरा जेल

1/4 कप जोजोबा तेल

¼ चम्मच गुलाब जल

1/4 कप क्रीम वैक्स

1 बड़ा चम्मच विटामिन ई तेल

10 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

10 बूंदे लोबान का तेल

 

 

ऐसे बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम

क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक बर्तन रखें।

अब इसमें नारियल का तेल, जोजोबा का तेल और क्रीम वैक्स डालकर पिघलाएं।

जब तीनों चीजें अच्छे से पिघल जाए, तो बर्तन को गैस से उतारकर रख दें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें।

मिश्रण ठंडा होने पर इसमें विटामिन ई तेल , लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और लोबान का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें ।

जब क्रीम पूरी तरह से ठंडी हो जाए, तो अंत में इसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिला दें।

अब इस तैयार क्रीम को एक बोतल में भरकर रख लें। तैयार है आपका होममेड एंटी-एजिंग क्रीम।

Read more: High Cholesterol: क्या आपको भी है हाई कोलेस्ट्रॉल, तो हो जाइये सावधान कही आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

क्रीम से मिलने वाले फायदे

क्रीम में मौजूद नारियल का तेल नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम कर त्वचा में गहराई से पोषण देता है।

जोजोबा तेल भी मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है, जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट बनती है।

इसके अलावा जोजोबा तेल में मौजूद विटामिन ई और बी फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं।

विटामिन ई तेल त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है।

क्रीम में मौजूद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल में त्वचा की सूजन और रेडनेस कम करने में सहायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *