HPV Infection: जानिए क्या है एचपीवी बीमारी और किन लोगों के लिए है यह बहुत ज्यादा खतरनाक

एचपीवी यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस बीमारी पूरी दुनिया के में फैलता जाता रहा है।  जो सेहत को अलग- अलग तरीकों से प्रभावित कर सकता है। HPV यौन संचारित इन्फेक्शन बीमारी है, जिससे बचने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स लोगों को लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। एचपीवी के बढ़ते खतरे को लेकर हाल ही में एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बड़ा दावा किया है।

 

15 साल से ज्यादा उम्र वाले हर तीन व्यक्ति में एक एचपीवी इन्फेक्शन से प्रभावित है। जिस ओर ध्यान देने की जरूरत है। शोधकर्ताओं के अनुसार, अगर इस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो हर 5 में से एक पुरुष में एक से ज्यादा तरह का एचपीवी इन्फेक्शन हो सकता है। आइए जानते हैं एचपीवी संक्रमण के साथ इससे बचाव के बारे में।

एचपीवी संक्रमण क्या है?

एचपीवी एक वायरल इन्फेक्शन है, जो आमतौर पर स्किन या श्लेष्म झिल्ली में कोशिकाओं के जमा होने के कारण बनता है। इसके एक या दो नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा प्रकार हैं। WHO के मुताबिक, एचपीवी इन्फेक्शन समय के साथ बढ़ता जा रहा है। साथ ही इससे पुरुषों में कई तरह के कैंसर होने का खतरा भी बढ़ सकता है।

Read more: Health: टीनएज स्मोकिंग कर सकती है आपकी जेनेटिक डैमेजिंग, इसका असर पद्य है आने वाली पीढ़ी पर

क्या महिलाओं में भी हो सकता है HPV इंफेक्शन का खतरा?

25-29 साल वालों में यह इन्फेक्शन सबसे ज्यादा मिला है। शोधकर्ताओं की टीम ने बताया कि पुरुषों और महिलाओं में ज्यादातर एचपीवी इन्फेक्शन एसिम्टोमेटिक ही होते हैं। जो जानलेवा भी हो सकते हैं। हर साल 340,000 से ज्यादा महिलाएं सर्वाइकल कैंसर का शिकार होकर अपनी जान गवां देती हैं। यह भी इसी का एक प्रकार है।

 

एचपीवी इन्फेक्शन से बचने के लिए क्या करें?

इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के अनुसार, साल 2018 में एचपीवी इन्फेक्शन की वजह से पुरुषों में कैंसर के करीब 69,400 केस देखने को मिले थे। इस इन्फेक्शन से बचने के लिए सुरक्षित यौन संबंध बनाने पर ध्यान दें। एचपीवी इन्फेक्शन से बचने का यही एक उपाय है और साथ ही संक्रमित व्यक्ति से यौन संबंध न बनाएं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *