IND vs AUS: क्या तीसरे टी-20 मैच में बारिश बनेगी विलेन ? जानिए गुवाहाटी में मौसम का हाल

टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया तीसरे मैच में आज ऑस्ट्रेलिया से गुवाहाटी के मैदान पर भिड़ेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन कर दोनों ही मैच अपने नाम किये है।

बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोला है, तो अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने तूफानी बैटिंग से खूब महफिल लूटी है। गुवाहाटी में भी फैन्स चौके-छक्कों की बरसात होने की पूरी उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि 28 नवंबर की शाम को गुवाहाटी में मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है।

कैसा रहेगा गुवाहाटी में मौसम?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। यानी मंगलवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और 40 ओवर का रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहेगा, जबकि मैच शुरू होने के बाद तापमान गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

कैसी खेलती है गुवाहाटी की पिच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के इस ग्राउंड पर खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में 400 से ज्यादा रन बने थे। यानी तिरुवनंतपुरम के बाद गुवाहाटी में भी एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम ने ‘ओस’ में गेंदबाजी करने का निकला रास्ता, प्रसिद्ध कृष्‍णा ने बताया करते है इसके लिए अभ्‍यास

क्या कहते हैं आंकड़े?
गुवाहाटी के इस मैदान ने अब तक कुल 6 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 3 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि दो मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच में ओस अहम किरदार निभा सकती है। यही वजह है कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *