IND vs AUS: अर्शदीप सिंह ने भारत को दिलाई हारी हुई बाजी, आखिरी ओवर में जीता भारत

बंगलुरु के चिन्नास्वामी के मैदान पर आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में जीत आखरी में भारतीय टीम की झोली में आई। भारतीय टीम के लिए हारी हुई बाजी को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से पलटा।

अर्शदीप ने अपने अंतिम ओवर में 10 रन का बचाव शनदार तरिके से किया और ऑस्ट्रेलिया के बैटर्स को सिर्फ 3 रन बनाने दिए। इस बीच, भारतीय तेज गेंदबाज ने बताया है कि आखिरी ओवर फेंकने से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव से उनकी बातचीत हुई थी। सूर्या की बातों से अर्शदीप के ऊपर से दबाव काफी कम हुआ था।

टीम इंडिया को पांचवें टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 रन से जीत दिलाने के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा, “मैंने काफी ज्यादा रन दे दिए थे, लेकिन भगवान ने मुझे एक और चांस दिया और सपोर्ट स्टाफ ने मेरे पर भरोसा दिखाया।”

उन्होंने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा था। सूर्या भाई ने मुझसे कहा था कि जो होगा वो होगा। क्रेडिट हमारे बल्लेबाजों को भी जाता है। इंडियन टीम के स्टैंटर्ड को देखते हुए इस सीरीज में मेरा प्रदर्शन काफी खराब रहा। हालांकि, मैंने काफी कुछ सीखा है और मैं अपनी गलतियों पर काम करके कमबैक करूंगा।”

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी और क्रीज पर मैथ्यू वेड पूरी तरह से सेट नजर आ रहे थे। कप्तान सूर्यकुमार ने लास्ट ओवर डालने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के हाथों में सौंपी, जो अपने तीन ओवर में 37 रन दे चुके थे।

यह भी पढ़ें- PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर, शिवाजी महाराज की मूर्ति का करेंगे अनावरण

हालांकि, आखिरी ओवर में अर्शदीप उम्मीदों पर एकदम खरे उतरे। अर्शदीप ने ओवर की पहली दो गेंदों पर वेड को एक भी रन नहीं बनाने दिया, जिसके चलते तीसरे गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कंगारू कप्तान अपना विकेट गंवा बैठे। अर्शदीप ने बची हुई तीन गेंदों में भी कसी हुई बॉलिंग की और अंतिम ओवर में सिर्फ 3 रन खर्च करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *