IND vs AUS: ग्लेंन मैक्सवेल बाजीगर बन दिया प्रसिद्ध कृष्‍णा को जीवनभर का दुख़:, अंतिम ओवर में जड़े चौके छक्के

ग्‍लेन मैक्‍सवेल (104*) के तूफान ने मंगलवार को गुवाहाटी टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से जीत दिला दी। भारत ने इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और रुतुराज गायकवाड़ (123*) के शतक की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 222 रन का विशाल स्कोर बनाया । जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने केवल 48 गेंदों में 8 चौके और इतने ही छक्‍के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी। भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने यह जिम्‍मेदारी प्रसिद्ध कृष्‍णा को दी, जिनका दिन बिलकुल भी अच्‍छा नहीं रहा। ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने कप्‍तान मैथ्‍यू वेड के साथ ऑस्‍ट्रेलिया को इस तरह हारी हुई बाजी जिताई। चलिए आपको आखिरी ओवर का पूरा रोमांच बताते हैं।

आखिरी ओवर का रोमांच
प्रसिद्ध कृष्‍णा टू मैथ्‍यू वेड, पहली गेंद – भारतीय पेसर ने 135.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर वेड ने लांग लेग की दिशा में शानदार चौका जमाया। अब ऑस्‍ट्रेलिया को 5 गेंदों में जीतने के लिए 17 रन की जरुरत।

प्रसिद्ध कृष्‍णा टू मैथ्‍यू वेड, दूसरी गेंद – कृष्‍णा ने धीमी गति की गेंद डाली, जिस पर वेड ने डीप कवर की दिशा में ड्राइव खेलकर सिंगल लिया। ऑस्‍ट्रेलिया को अब 4 गेंदों में 16 रन की दरकार।

प्रसिद्ध कृष्‍णा टू ग्‍लेन मैक्‍सवेल, तीसरी गेंद – कृष्‍णा ने ऑफ स्‍टंप के काफी बाहर गेंद डाली। मैक्‍सवेल ने डीप कवर्स की दिशा में दमदार छक्‍का जमाया। रिंकू सिंह गेंद को ताकते रह गए। ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 3 गेंदों में 10 रन की दरकार।

प्रसिद्ध कृष्‍णा टू ग्‍लेन मैक्‍सवेल, चौथी गेंद – शॉर्ट लेंथ की गेंद ऑफ स्‍टंप के काफी बाहर। मैक्‍सवेल के बल्‍ले का अच्‍छी तरह संपर्क नहीं हुआ, लेकिन गेंद स्‍क्‍वायर के पीछे से डीप थर्ड मैन की दिशा में गई। फील्‍डर ने डाइव लगाई, लेकिन गेंद रोकने में नाकाम। चार रन। फैंस को विश्‍वास नहीं हुआ। फैंस दंग। ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 2 गेंदों में 6 रन की दरकार।

प्रसिद्ध कृष्‍णा टू ग्‍लेन मैक्‍सवेल, पांचवीं गेंद – भारतीय पेसर ने फुलटॉस गेंद डाली। मैक्‍सवेल ने लांग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच से गेंद को सीमा पार भेजा। एक और चौका। मैक्‍सवेल का शतक भी हुआ पूरा। बेहतरीन बल्‍लेबाजी। ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रन की दरकार। क्‍या सुपर ओवर में जाएगा मुकाबला?

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: मैक्सवेल और रुतुराज ने जड़ा तीसरे टी 20 मैच में शतक, रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर जीता ऑस्ट्रेलिया

प्रसिद्ध कृष्‍णा टू ग्‍लेन मैक्‍सवेल, छठी गेंद – कृष्‍णा ने फुल लेंथ गेंद ऑफ स्‍टंप के पास डाली। मैक्‍सवेल ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से शानदार चौका जमाया। मैक्‍सवेल ने ऑस्‍ट्रेलिया की जीत पर मुहर लगाई। भारतीय टीम शर्मसार। ऑस्‍ट्रेलिया ने लूटी महफिल। ग्‍लेन मैक्‍सवेल बने बाजीगर, जिसने हारी हुई बाजी को जिता दिया। ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज का अंतर 1-2 किया और सीरीज जीतने की अपनी उम्‍मीदों को जीवित रखा।

One thought on “IND vs AUS: ग्लेंन मैक्सवेल बाजीगर बन दिया प्रसिद्ध कृष्‍णा को जीवनभर का दुख़:, अंतिम ओवर में जड़े चौके छक्के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *