IND vs AUS 1st T20: विशाखापट्टनम में चमके भारतीय कप्तान सूर्या, तूफानी पारी खेल जड़ा शानदार अर्धशतक

भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी अभियान की शानदार शुरुवात की है। इस मैच में भारतीय टीम के नए कप्तान सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि टीम के लिए सही भी साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम की तरफ से सूर्या ने 80 रन की तूफानी पारी खेली।

उनके अलावा रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में जब भारत को 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी, तब रिंकू सिंह ने शानदार सिक्स लगाया, लेकिन ये बॉल नो बॉल रही और इस तरह मैच फिनिश हुआ। इसके साथ ही जीत हासिल कर भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में इतिहास रच दिया।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से मैच जीता। ये भारत की टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज रहा। इससे पहले भारत ने सबसे सफल रन चेज 202/4 रन पर किया था, जो कारनामा साल 2013 में भारत ने राजकोट में किया था। मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से जोश इंग्लिस ने पहला शतक ठोका। उन्होंने 50 गेंद पर 110 रन की पारी खेली। स्टीव ने 58 रन बनाए।

भारतीय टीम को 209 रन का पीछा करते हुए शुरुआत में ही ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में झटका लगा। बिना खाता खोले ही गायकवाड़ आउट हो गए। वहीं, जायसवाल 8 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने शानदार तरीके से पारी को संभाला और 80 रन की पारी खेली।

Read more:IND vs AUS 1st T20 : भारतीय टीम के नए फिनिशर रिंकू सिंह ने अंतिम गेंद पर दी ऑस्ट्रेलिया को मात

सूर्यकुमार यादव का साथ ईशान किशन ने दिया, जिन्होंने मैच में 58 रन बनाए। इसके बाद दोनों ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और 10 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 106 रनों तक पहुंच गया था। लेकिन ईशान किशन के विकेट के बाद हर कोई हैरान रह गया। फिर सूर्या ने टीम की पारी को संभाला और रिंकू सिंह के साथ पारी को संभाला। सूर्या के आउट होने के बाद रिंकू सिंह पर मैच को जिताने की जिम्मेदारी आई और उन्होंने इस जिम्मेदारी को भरपूर निभाया। रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाया, लेकिन ये बॉल नो बॉल रही और भारत को 1 रन ऐसे मिला और टीम को जीत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *