IND vs AUS 5th T20: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी में आज ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिंड़त, कप्तान सूर्या के निशाने पर कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की निगाहें विराट कोहली के बड़ा रिकॉर्ड को चकनाचूर करने पर होगी। यह सीरीज जीतने के बाद आज टी-20 में सूर्या को हाथ खोलकर मैदान पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है।

इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने 80 रन की अहम पारी खेली थी, जबकि पिछले मैच में वह केवल एक ही रन बना सके। अब सूर्या की निगाहें पांचवें और आखिरी टी-20 में एक बड़े रिकॉर्ड हासिल करने पर होगी। साल 2021 में टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव ने कमाल के प्रदर्शन से इस फॉर्मेट में जमकर रनों की बरसात की। सूर्यकुमार यादव अब तक खेले भारत के लिए खेले 57टी-20 मैचों में 1980 रन बना चुके हैं।

आखिरी टी-20 मैच में सूर्या को सिर्फ 20 रन की जरूत हैं, जिसे अगर वह बना लेते हैं, तो वह भारत की ओर से टी-20 में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में सूर्या विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने ये कारनामा अपनी 56वीं पारी में हासिल किया था।

वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के नाम है, जिन्होंने ये उपलब्धि महज 52वीं पारी में हासिल की थी। बाबर के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर मोहम्मद रिजवान का भी नाम मौजूद है।

यह भी पढ़े: BAN vs NZ 1st Test: बांग्‍लादेश के स्पिन गेंदबाजों के सामने न्‍यूजीलैंड के बल्लेबाज हुए नतमस्तक, बांग्ला टाइगर्स ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में 20 रन से मैच जीतने के बाद सीरीज पर कब्जा कर लिया था। अब सूर्या की युवा ब्रिगेड की निगाहें आखिरी टी-20 मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने पर बनीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *