IND vs AUS Final: ट्राविस हेड के शानदार शतक के साथ साथ इन पांच कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया बना छठी बार चैंपियन

शुरुवाती 2 मैच हरने के बाद फाइनल तक का सफर तय करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने खिताबी मुकाबले में भारत को सभी विभागों में हार का स्वाद चखा ही दिया। फाइनल मैच में कंगारू टीम को तीनों विभाग में शानदार खेल दिखाया। गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया, तो फील्डर्स ने एक-एक रन बचाने के लिए जान लड़ा दी। रही-सही कसर बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड ने यादगार शतक ठोकते हुए पूरी कर दी।

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम की तरह खेला और 7 बार फाइनल खेलने का अनुभव टीम के प्रदर्शन में भी नजर आया। आइए आपको बताते हैं किन पांच वजहों से चलते ऑस्ट्रेलिया छठी बार बनी चैंपियन।

1. सही समय पर चमके मिचेल स्टार्क
वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लय से भटके हुए नजर आए मिचेल स्टार्क फाइनल मुकाबले में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए। स्टार्क ने शुभमन गिल को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया का आगाज ही खराब कर दिया। इसके बाद कंगारू फास्ट बॉलर ने एकदम सही समय पर अर्धशतक लगाकर बैटिंग कर रहे केएल राहुल को पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 55 रन खर्च करते हुए तीन अहम विकेट झटके।

2. पैट कमिंस की शानदार कप्तानी
फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया। कमिंस ने बॉलिंग में सही समय पर सही गेंदबाज का इस्तेमाल किया, जिसका फायदा कंगारू टीम को मिला। रोहित के बल्ले पर लगाम लगाने के लिए कमिंस ने मैक्सवेल को गेंद थमाई, जो इस मैच का सबसे बड़ा पल भी रहा। कप्तानी के साथ-साथ कमिंस ने गेंदबाजी भी जोरदार की और विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई।

3. ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद ट्रेविस हेड ने बेहद बहादुरी से भारतीय गेंदबाजों का सामना किया। मुश्किल समय में हेड ने कंगारू टीम की पारी को संभाला और इसके बाद अपना विकराल रूप दिखाया। हेड ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन की यादगार पारी खेली। हेड की पारी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर मुहर लगाने का काम किया।

4. हेड और लाबुशेन की साझेदारी
47 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ का विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में मुश्किल में फंसी हुई थी। ऐसे में ट्रेविड हेड और मार्नस लाबुशेन टीम के लिए मसीहा बनकर आए। हेड और लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 191 रन की पार्टनरशिप जमाई और जीत को भारत से कोसो दूर कर दिया।

Read more: World Cup 2023: पैट कम्मिंस में जीत के लिए जो चाहा वहीं करके दिखाया, प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय फैंस को मैच के दौरान चुप करने की कही थी बात

5. गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कंगारू गेंदबाजों का प्रदर्शन जोरदार रहा। टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में नजर आया भारतीय बैटिंग ऑर्डर को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पूरी तरह से खामोश रखने में सफल रहे। स्टार्क और हेजलवुड ने भारत को शुरुआती झटके दिए, तो मैक्सवेल ने कप्तान रोहित का विकेट चटकाया। वहीं, पैट कमिंस की झोली में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट आया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *