IND vs AUS Final: खिताबी मुकाबले में भारत के ये पांच खिलाड़ी रहे हार के दोषी, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्डकप

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना भारत का एक बार फिर अधूरा रह गया। 2003 की तरह ही 20 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को एक बार फिर मात दे दी। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रोहित की पलटन को फाइनल में 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया। कप्तान रोहित अपना सबकुछ झोंकने के बावजूद टीम इंडिया के लिए आईसीसी का सूखा नहीं खत्म कर सके। आइए आपको बताते हैं किन पांच खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के चलते टूटा भारतीय टीम का दुनिया जीतने का सपना।

 

1. नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन की शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल खिताबी मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। गिल से भारतीय क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि वह एकबार फिर भारतीय टीम को कप्तान रोहित के साथ मिलकर दमदार शुरुआत देंगे, लेकिन यह युवा सलामी बल्लेबाज महज 4 रन बनाकर चलता बना।

2. श्रेयस अय्यर ने किया निराश
पिछले तीन मैचों में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीतते आ रहे श्रेयस अय्यर भी खिताबी मुकाबले में दिल तोड़ गए। रोहित और गिल के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम को अय्यर से फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद थी, पर वह सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने।

3. सूर्यकुमार ने भी तोड़ा दिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय फैन्स को सूर्यकुमार यादव से धमाकेदार पारी की आस थी। हालांकि, सूर्या पूरे टूर्नामेंट की तरह ही खिताबी मुकाबले में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। सूर्या को महज 18 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड ने पवेलियन की राह दिखाई।

4. बेरंग दिखे मोहम्मद शमी
6 मैचों में 23 विकेट चटकाकर फाइनल मुकाबले में उतरे मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेरंग नजर आए। शमी ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजकर शुरुआत तो दमदार की, लेकिन इसके बाद कंगारू बल्लेबाजों ने भारतीय बॉलर की जमकर धुनाई की। शमी ने अपने सात ओवर के स्पेल में 47 रन खर्च किए और उनकी झोली में सिर्फ एक विकेट आया।

Read more: World Cup Prize Money: फाइनल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 33.31 करोड़ और भारत को 16.65 करोड़ पर की मिली इनामी राशि , कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

5. नहीं चला कुलदीप-जडेजा का जादू
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की जोड़ी अपनी घूमती गेंदों का कमाल नहीं दिखा सकी। कुलदीप ने अपने 10 ओवर में 56 रन दिए और उनकी झोली में कोई विकेट नहीं आया। वहीं, जडेजा भी 43 रन देने के बावजूद कोई भी विकेट नहीं चटका सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *