IND vs AUS Playing 11: क्या आज श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह ? कंगारू टीम में भी होंगे बड़े बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया में बीच आज शुक्रवार, 1 दिसंबर को पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी-20 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेगा। रायपुर में अभी तक कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। 1 दिसंबर को पहली बार यहां टी-20 मैच खेला जाएगा। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने अभी अपनी बढ़त 2-1 से बनाई हुई है। भारत को तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया था। भारत वापसी करना चाहेगा और सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगा। भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है कि श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो रही है। वह बतौर उपकप्तान रायपुर टी-20 मैच में टीम से जुडेंगे।

तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी की कलई खुल गई थी। प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही कि दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर टीम में शामिल हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम में आज काफी बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि टीम के सीनियर खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, एडम जंपा, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। इनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप और बेन मैकडरमॉट के साथ-साथ तेज गेंदबाज बेन द्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े: IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच आज रायपुर में, जानिए कैसे देखे फ्री में ?

संभावित भारतीय टीमः- यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

ऑस्ट्रेलिया टीम:- ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप, टिम डेविड, आरोन हार्डी, मैथ्यू वेड, नाथन एलिस, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन/बेन द्वारशुइस, जेसन बेहरेनडॉफ

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *