IND vs ENG: लखनऊ में आज भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, कप्तान रोहित उतरेंगे इस प्लेइंग 11 के साथ

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में आज भारत का सामना इंग्लैंड के साथ होना है।  भारतीय टीम ने अब तक खेले अपने सभी पांच मैचों में अजय रथ को बरकरार रखा है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला करो या मारो वाला है।  इंग्लैंड विश्व कप से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है। इंग्लैंड पूरे टूर्नामेंट में अभी तक बेरंग नजर आई है।

 

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार को मौका मिला था। हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ भी सूर्यकुमार को प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है। केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके संकेत दिए हैं।

विराट कोहली ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में खेले 5 मैचों में 118 की बेमिसाल औसत से 354 रन कूटे हैं। पिछले दो मैच बल्ले से विराट के लिए बेमिसाल रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला अगर एकबार फिर बोला, तो इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया का विजय रथ रोक पाना बेहद मुश्किल होगा। रोहित टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम कर रहे हैं, तो मैच को फिनिश करने का जिम्मा कोहली ने उठा रखा है।

BAN vs NED : नीदरलैंड्स ने दर्ज की बांग्लादेश पर 87 रनो से ऐतिहासिक जीत

लखनऊ की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी से पार पाना इंग्लिश बल्लेबाजों के कतई भी आसान नहीं होगा।  इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ की पिच को देखते हुए आर अश्विन की टीम में एंट्री तय मानी जा रही है। अश्विन अगर टीम में लौटते हैं तो शमी या सिराज में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *