IND vs ENG: वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का जादू सिर चढ़कर बोला, लखनऊ में फिर बिखरा इंग्लैंड का बैटिंग आर्डर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों का जादू हर मैच की तरफ इस मैच मैच में भी इंग्लैंड के सर चढ़कर बोला। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपनी रफ्तार से जबदस्त गदर मचाया, तो रही-सही कसर कुलदीप यादव की फिरकी ने पूरी कर दी।  230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम महज 129 रन बनाकर सिमट गई।

 

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम के छह बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करते रवाना  किया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत ने यह कारनामा तीसरी बार किया है। इससे पहले साल 1993 में इंडियन बॉलर्स ने वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा था। वहीं, सबसे पहली बार यह कारनामा भारतीय गेंदबाजों ने 1986 में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ किया था।

 

मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदों के सामने इंग्लैंड बल्लेबाज बब्द नज़र आये ।  शमी की रफ्तार और बेमिसाल लाइन एंड लेंथ के आगे अंग्रेजों ने बेहद आसानी से घुटने टेक दिए। शमी ने कहर बरपाते अपने सात ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटके। शमी ने बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली और आदिल राशिद को पवेलियन भेजा। बेयरस्टो, स्टोक्स और आदिल को शमी ने क्लीन बोल्ड किया।

 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शानदार फॉर्म को जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखा। बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई। रूट को बुमराह ने गोल्डन डक पर चलता किया। भारतीय फास्ट बॉलर ने अपने 6.5 ओवर के स्पेल में 32 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजो ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी।  तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कहर के बाद कुलदीप यादव की स्पिन का जादू भी जमकर चला।  कुलदीप ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। कुलदीप के हाथ से निकली ड्रीम गेंद को देखकर बटलर हक्के-बक्के रह गए और बॉल ऑफ स्टंप से टर्न लेती हुई बटलर का मिडिल स्टंप ले उड़ी।

 

कुलदीप यादव ने जोस बटलर को 10 रन के स्कोर पर चलता किया।  इंग्लिश कप्तान कुलदीप की स्पिन लेती हुई गेंद को समझने में पूरी तरह से गच्चा खा गए और बॉल उनका मिडिल स्टंप ले उड़ी। कुलदीप की बलखाती हुई गेंद ऑफ स्टंप पर टप्पा खाकर अंदर की तरह आई और बटलर के चारों खाने चित हो गए। बटलर के अलावा कुलदीप ने लियाम लिविंगस्टन को भी चलता किया। 8 ओवर के स्पेल में कुलदीप ने सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए दो बड़े विकेट झटके।

Fore more news: IND vs ENG : भारत ने मारा जीत का छक्का, इंग्लैंड को 100 रन से हराकर किया प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल

डेविड मलान और जो रूट के लगातार दो गेंदों पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आये बेन स्टोक्स को पारी के छठे ही ओवर में मैदान ही पर उतरना पड़ा। स्टोक्स को क्रीज पर आते ही शमी ने अपनी रफ्तार और स्विंग लेती गेंदों से जमकर परेशान किया।  इंग्लिश बैटर शमी की लाइन एंड लेंथ को समझने में पूरी तरह से नाकाम दिखे दिए। शमी ने आठवें ओवर में पहली पांच गेंदों पर स्टोक्स को लगातार छकाया। शमी ने ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन को पकड़कर रखा और स्टोक्स को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया।

 

लगातार 9 डॉट बॉल खेल चुके स्टोक्स दबाव में आ गए और उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया। हालांकि, शमी की लहराती हुई गेंद मिडिल स्टंप पर पड़कर स्टोक्स का लेग स्टंप ले उड़ी। शमी ने अपने सात ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन देते हुए चार इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *