IND vs NED: नीदरलैंड को हराकर लगातार 9वीं जीत के बाद कप्तान रोहित ने बताया सेमीफाइनल का प्लान

भारतीय टीम ने रविवार को 2023 वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण के अपने अंतिम मैच में नीदरलैंड्स को 160 रन से हराकर लगातार 9वी जीत दर्ज की।  भारत ने कप्तान रोहित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 410/4 का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा की टीम वर्ल्ड कप में अभी तक अजेय है। भारत का सामना पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड्स से मुंबई के वानखेड़े में होगा।

 

मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमने इस टूर्नामेंट में कभी भी ज्यादा आगे का नहीं सोचा है। इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में आप ज्यादा आगे की नहीं सोच सकते। अगर सब सही रहा तो आपको 11 मैच खेलने होते हैं। इसी कारण से एक समय पर एक ही मैच के बारे में सोचना ज्यादा सही है।

रोहित ने आगे कहा, हमने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह कमाल का रहा है। हर मैच में हमारे लिए कोई एक हीरो बना और जिम्मेदारी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें यहां की कंडीशन पता है, लेकिन कभी भी अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता है।

 

9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराने पर कहा, आज कई अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। हम छठे गेंदबाज को लेकर सोच रहे थे। आज हम एक बॉलिंग यूनिट के रूप में काफी कुछ ट्राय कर रहे थे। जब वाइड यॉर्कर की जरूरत नहीं थी, तब हमारे गेंदबाज वाइड यॉर्कर फेंकने का प्रयास कर रहे थे। यह हमारे आगे की तैयारी के लिए है।

Read more : World Cup 2023 Most Runs: क्विंटन डिकॉक से कोहली ने छीना नंबर का ताज, जानिए इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत की तरफ से रोहित, गिल और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़े तो वहीं, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। श्रेयस और राहुल ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *