IND vs NED: रोहित और कोहली ने बल्ले से अर्धशतक ज़माने के गेंद से भी झटके विकेट, 40 साल बाद किया कप्तान रोहित ने कमाल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी।  हिटमैन ने इस बार वर्ल्ड कप में बड़ा कमाल बल्ले से नहीं, बल्कि गेंद से करके दिखाया है। नीदरलैंड्स के बल्लेबाज तेजा निदामनुरु का विकेट चटकाते हुए भारतीय कप्तान ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो पिछले 40 साल में नहीं हो सका था।

 

रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स की पारी का आखिरी विकेट चटकाते हुए भारतीय टीम को 160 रन से जीत दिलाई। भारतीय कप्तान ने नीदरलैंड्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज तेजा निदामनुरु को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराते हुए चलता किया। 40 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने फिफ्टी जमाने और विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके साथ ही रोहित बीते 20 साल में वर्ल्ड कप में विकेट चटकाने वाले भी पहले भारतीय कप्तान हैं।

बल्लेबाजी में भी रोहित शर्मा ने अपनी शानदार फॉर्म को नीदरलैंड्स के खिलाफ जारी रखा। हिटमैन ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन की तेज तर्रार पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए। भारतीय कप्तान ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को दमदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 100 रन जोड़े।

 

विराट कोहली ने नीदरलैंड्स की पारी के 25वें ओवर में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, कोहली के हाथ से निकली गेंद कुछ खास नहीं थी, लेकिन एडवर्ड्स बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।

Read more : IND vs NED: नीदरलैंड को हराकर लगातार 9वीं जीत के बाद कप्तान रोहित ने बताया सेमीफाइनल का प्लान

विराट की बॉल लेग स्टंप से बाहर जा रही थी, लेकिन एडवर्ड्स ने उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जिसके चलते बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर केएल राहुल के दस्तानों में समां गई। राहुल ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका। बता दें कि विराट ने वनडे क्रिकेट में 9 साल बाद विकेट चटकाया है। इससे पहले उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में विकेट साल 2014 में लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *