IND vs NZ: सेमीफाइनल मुकबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया टीम की सफलता का राज, कीवी टीम को दी वॉर्निंग

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से आज मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार अजय रहकर अंक तालिका पर टॉप के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है। न्यूजीलैंड टीम पांच मैचों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की सफलता के पीछे के राज का खुलासा किया और कोच राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ की।

कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबसे पहले कहा कि सभी को दीपावली की शुभकामनाएं। रोहित ने कहा कि जब भी आप विश्व कप खेल रहे होते हैं तो दवाब जरूर होता है, लेकिन जिस तरह से हमने इस दबाव को संभाला वह काफी शानदार रहा। हम इस प्रेशर को हैंडल करना जारी रखना चाहते हैं। हम बाहरी शोर को नजरअंदाज करते हुए अपने खेल पर ध्यान देंगे।

रोहित ने आगे टीम के अनुभव पर कहा कि इस भारतीय टीम की खूबसूरती यह है कि जब 1983 विश्व कप में भारत ने जीत हासिल की थी, तब हम पैदा भी नहीं हुए थे। जब हम 2011 में जीते थे तो आधे प्लेयर्स नहीं खेल रहे थे। मैंने उन्हें इस बारे में बात करते नहीं देखा कि हमने कैसे पिछले विश्व कप में जीत हासिल की। हमारा फोकस इस पर है कि कैसे हम बेहतर हो सकते है ना कि इतिहास में क्या हुआ इस पर ध्यान दें।

Read more: Aishwarya Rai पर विवादित टिप्पणी करने पर अब्दुल रज़्ज़ाक़ और अफरीदी की अख्तर ने लगाई क्लास

टीम इंडिया की इस विश्व कप में सफलता को लेकर कप्तान रोहित ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर अगर आपने यह सोच लिया है कि आपको इसी तरह से खेलना है तो आपके पास स्पष्टता होनी चाहिए। आपको खिलाड़ियों का भरपूर समर्थन करना होगा, हमने भी ऐसा कुछ किया और खिलाड़ियों का समर्थन किया है, जिन्हें हमने कुछ जिम्मेदारियां दी। हम आगे भी खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे और उनके साथ खड़े रहेंगे।

वानखेड़े स्टेडियम पर टॉस अहम भूमिका निभाएगा, इसकी काफी चर्चा हो रही है, लेकिन जब रोहित से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है। पिछले चार या पांच मैचों से मुझे नहीं पता चलेगा कि वानखेड़े क्या है। इसलिए टॉस कोई मायने नहीं रखता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *