IND vs NZ Semi Final: सेमी फाइनल मैच में भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने की रिकॉर्ड्स की बौछार, वानखेड़े में रोहित की पलटन ने जीता मैच

वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले का टिकट भी कटा लिया है। वानखेड़े में सेमीफाइनल में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई और कई बड़े रिकॉर्ड बने। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 397 रन लगाए, जिसके जवाब में कीवी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में कुल 30 छक्के लगे। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इससे पहले कभी भी इस तरह से छक्कों की बारिश नहीं हुई है। ओवरऑल रिकॉर्ड में विश्व कप में साल 2019 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इसी विश्व कप मैच में 32 सिक्स लगे थे।

भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में कुल मिलाकर 724 रन बने। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 397 रन लगाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वर्ल्ड कप इतिहास का यह तीसरा सबसे हाई स्कोरिंग मैच है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा 771 रन बने थे।

Read more: IND vs NZ : शामी की आग उगलती गेंदों के आगे तितर-बितर हुई न्यूजीलैंड, वनडे में 7 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपने विजय रथ को सेमीफाइनल में भी जारी रखा। टीम इंडिया की यह इस विश्व कप में लगातार 10वीं जीत है। एक विश्व कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का टीम इंडिया ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2003 में खेले गए विश्व कप में भारत ने 9 मैचों में जीत दर्ज की थी। वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने साल 2003 में 11 मैच जीते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *