IND vs NZ Semifinal: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के इन तीन प्रमुख हथियार से बचना होगा, सेमीफाइनल में कर सकते है तगड़ा वार

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एक बार फिर रोहित की पल्टन का सामना विपक्षी टीम के रूप में न्यूजीलैंड से होगा है। कीवी टीम ने साल 2019 में भी भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना सेमीफाइनल में चकनाचूर किया था। सिर्फ इतनी ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को मात देने वाली टीम कोई और नहीं न्यूजीलैंड ही थी।

हालांकि, इस बात हालात अलग है और भारतीय टीम अपने घर में खेल रही है। इसके बावजूद टीम इंडिया को कीवी टीम से बेहद सतर्क रहना होगा। आइए आपको न्यूजीलैंड के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो सेमीफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं।

1. रचिन रविंद्र
23 साल के इस युवा बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को फैन बनाया है। रचिन का बल्ला टूर्नामेंट में जमकर बोला है। इस मेगा इवेंट में अब तक खेले 9 मैचों में इस युवा बैटर ने 70.62 के बेमिसाल औसत से 565 रन कूटे हैं। रचिन सेमीफाइनल में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। रचिन के पास पारी को बुनने के साथ-साथ बड़े शॉट्स लगाने का हुनर भी मौजूद है।

 

2. डेरियल मिचेल
वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में जब भारतीय टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से हुई थी, तो डेरियल मिचेल भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़े थे। मिचेल ने 130 रन की शानदार पारी खेली थी। सिर्फ भारत के खिलाफ ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज का बल्ला खूब चल रहा है। बीच के ओवर्स में मिचेल क्रीज पर सेट होने के बाद स्पिनर्स को भी आड़े हाथों लेते हैं। यही वजह से कप्तान रोहित को इस कीवी बल्लेबाज को सस्ते में चलता करना जरूरी होगा।

Read more : IND vs NZ Weather Report: क्या सेमीफाइनल मैच में साल 2019 की तरह ही भारत के अरमानों पर फिर फिरेगा पानी? जानिए मुंबई के वानखेड़े का मौसम का हाल
3. ट्रेंट बोल्ट
विश्व कप 2023 में भले ही ट्रेंट बोल्ट की झोली में 9 मैचों में सिर्फ 13 विकेट आए हों, लेकिन वह सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। दूसरी बात यह भी है कि बोल्ट के पास वानखेड़े के मैदान पर खेलने का काफी अनुभव मौजूद है और इसी वजह से वह भारतीय बल्लेबाजों को खासा तंग कर सकते हैं। बोल्ट का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के खिलाफ वैसे भी बेहद शानदार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *