IND vs SA: मोहम्मद शामी की चोट ने फिर बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता, तेज गेंदबाज ले रहे है डॉक्‍टर्स से सलाह

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टखने में चोट के कारण परेशानी हो रही है, जिसके उपचार की जरूरत है और भारतीय टीम प्रबंधन को आशा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले समय पर फिट हो जाएंगे।

शमी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह दी गई है, लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर तय करेगी। पता चला है कि शमी टखने की समस्या के उपचार के लिए मुंबई में ‘स्पो‌र्ट्स ऑर्थोपेडिक’ से सलाह ले रहे थे।

बीसीसीआइ के सूत्र ने बताया कि यह मैदान पर लगी चोट नहीं है। उनके टखने में कुछ समस्या हो रही है। शमी डाक्टरों की सलाह के लिए मुंबई आए। वह रिहैबिलिटेशन और इसके उपचार के लिए एनसीए भी जाएंगे। अगर शमी के ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ के लिए समय पर ठीक होने की संभावना नहीं होती तो राष्ट्रीय चयनकर्ता उन्हें नहीं चुनते।

यह भी पढ़े : WPL Auction 2024: 9 दिसंबर को महिला आईपीएल की नीलामी में 30 खिलाड़ियों के लिए 165 लोगो के बीच होगी जंग

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 2 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। मोहम्मद शमी इन दोनों ही मुकाबले में भारतीय टीम के हिस्सा होंगे। शमी ने विश्व कप 2023 में जिस कदर का प्रदर्शन दिखाया है, ऐसे में उम्मीद होगी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शमी की गेंदबाजी का कहर देखने को मिलेगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्‍ट टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद, सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *