IND vs SA 1st ODI: भारतीय गेंदबाज अर्शदीप और आवेश के आगे अफ्रीका टीम हुई ढेर, 15 साल बाद अफ्रीका की ODI में सबसे बड़ी हार

भारतीय टीम ने अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है । पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम ने 27.3 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके जवाब में 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान से लक्ष्य हासिल किया।

इस मैच में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन की पारी खेली । श्रेयस अय्यर ने भी शानदार फॉर्म जारी रखते हए 52 रन की पारी खेली। इस मैच में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए शेष गेंद के लिहाज से वनडे में ये दूसरी सबसे बड़ी हार है, जबकि भारत की ये चौथी बड़ी जीत है।

दरअसल, वनडे में गेंद के लिहाज से साउथ अफ्रीका को साल 2008 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी हार मिली थी। इसके बाद आज भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम को 200 गेंद बाकी रहते ही ये हार मिली, जो कि गेंद के लिहाज से वनडे की दूसरी सबसे बड़ी हार है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की थी, जो कि वनडे में शेष गेंद के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी जीत है।

गेंदें शेष रहने के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की वनडे में सबसे बड़ी हार
215 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2008

200 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2023*

188 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2002

185 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दिल्ली, 2022

यह भी पढ़ें: ZIM vs IRE: Ireland ने जिम्बाब्वे को हराकर किया वनडे सीरीज पर कब्जा, Curtis Campher ने खेली आक्रामक पारी

साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो कि गलत साबित रहा। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम की खराब शुरुआत रही। टीम की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स को अर्शदीप सिंह ने बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद टोनी दे जोरजी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। वह 28 रन ही बना सके। रेसी वेन डर डुसेन भी शून्य पर आउट हुए।

कप्तान एडन भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक भी 6 रन ही बना सके, मिलर 2 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हुई। अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट, आवेश ने 4 विकेट और कुलदीप ने 1 विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल कुछ और रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे। उन्होंने मैच जीतने के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि बतौर कप्तान तीन मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका में मिली इस जीत से मैं खुश हूं। हमारा प्लान मैच में स्पिनरों को लाने का था, लेकिन शुरुआत में पिच में बहुत ज्यादा मदद थी और लड़कों ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की।

इसके साथ ही राहुल ने कहा कि पहले टी20 फिर वनडे और टेस्ट सीरीज होगी और इसी हिसाब से आगे टीम का चयन होगा, लेकिन हम उन प्लेयर्स को मौका देना चाहते हैं, जो अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *