Ind vs SA 3rd T20 Highlights: कुलदीप यादव ने झटके पांच विकेट, तीसरे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर की सीरीज बराबर

भारत ने साउथ अफ्रीका ने खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में 106 रन से शानदार जीत दर्ज की। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन बदलाव करते हुए केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और डोनोवन फेरेरा को जगह दी। जबकि, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।

टीम इंडिया से मिले 202 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 95 रन बनाकर सिमट गई। गेंदबाजी में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट आए। इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा खेली गई शतकीय पारी के दम पर 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 201 रन लगाए। सूर्या ने 56 गेंदों पर 101 रन जड़े। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 60 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज का अंत 1-1 की बराबरी पर किया है।

202 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मैथ्यू ब्रीटत्जे पारी के दूसरे ही ओवर में मुकेश कुमार का शिकार बने। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स को सिराज ने रनआउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान एडम मार्करम को 25 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने चलता किया, तो हेनरिक क्लासन की पारी का अंत अर्शदीप सिंह ने किया।

कुलदीप की फिरकी का चला जादू
इसके बाद कुलदीप यादव ने अपनी घूमती गेंदों के दम पर साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। कुलदीप की टर्न लेती गेंदों का जवाब मेजबान टीम के किसी भी बल्लेबाज के पास नजर नहीं आया और देखते ही देखते पूरी टीम 95 रन बनाकर ढेर हो गई। कुलदीप ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं, जडेजा की झोली में दो विकेट आए, तो मुकेश कुमार और अर्शदीप ने एक-एक विकेट चटकाया।

सूर्या ने ठोका शतक
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस गंवाने बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 201 रन लगाए। टीम की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। सूर्या ने 56 गेंदों पर 100 रन जडे़। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंदों पर 60 रन की दमदार पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज का अंत 1-1 की बराबरी पर किया है।

यह भी पढ़े : एनबीएफसी मुथूट माइक्रोफिन में हिस्सेदारी खरीदने के लिए सोमवार से मिलेगा निवेशकों को मौका

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, लिजाड विलियम्स, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी।

भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं
टीम इंडिया प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *