IND vs SA Tickets: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट हुए कार्यालय से गायब, बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारियों से पुलिस कर रही है पूछताछ

ICC वर्ल्डकप 2023 में ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकत्ता में पांच नवंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला खेला जाना है।  इस मैच के टिकट मानों ऑफिस से गायब हो गए हैं। न आनलाइन मिल रहे, न टिकट काउंटरों पर। इतने सारे टिकट आखिर कहां गए, यह यक्ष प्रश्न बन गया है।

 

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली का कहना है कि ईडन में अंतरराष्ट्रीय मैच होने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) से 65,000 टिकट मिलते हैं, लेकिन भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए 50 प्रतिशत से भी कम टिकट मिले इसलिए सबको दे पाना संभव नहीं हो पा रहा है।

कैब के आजीवन सदस्य तक इस बार टिकटों से वंचित है।  कैब सूत्रों ने बताया कि इस बार स्थिति यह है कि 70 प्रतिशत से अधिक आजीवन सदस्यों तक को टिकट नहीं मिल पाया है, जो कि ‘गारंटीड टिकट’ माना जाता है। कैब के लगभग 11,000 आजीवन सदस्य हैं, जिनमें से मात्र 3,000 को ही टिकट दिया जा रहा है।

 

टिकट नहीं मिलने से नाराज आजीवन सदस्यों के एक वर्ग ने गुरुवार को ईडन गार्डन मैदान के सामने प्रदर्शन किया। कालाबाजारियों के पास टिकटों की भरमार एक ओर जहां क्रिकेट प्रेमी व कैब के आजीवन सदस्य एक अदद टिकट के लिए तरस रहे हैं, दूसरी तरफ कालाबाजारियों के पास टिकट ही टिकट हैं, जिन्हें वे मनमाने दाम पर बेच रहे हैं। 900 रुपये का टिकट 8,000 से भी अधिक दाम पर बिक रहा है। 1500 के टिकट का भाव तो 10,000 के पार चला गया है।

For more news: World Cup 2023 Points Table: श्रीलंका को 302 रनो से हराकर भारत ने किया सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई

मैच टिकटों की कालाबाजारी करते कोलकत्ता पुलिस ने सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।  उनके पास से कुल 55 टिकट बरामद हुए हैं। दर्ज शिकायत के आधार पर कैब व बुकमाइशो के अधिकारियों से पूछताछ की गई। उनके जवाब से हम संतुष्ट नहीं है।

 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टिकट संकट के लिए बीसीसीआइ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कैब का इससे कोई लेना-देना नहीं है। टिकट की जिम्मेदारी बीसीसीआइ की होती है। टिकट नहीं मिलने पर कैब के सदस्य कुछ नहीं कर सकते। बीसीसीआइ व कैब के पूर्व अध्यक्ष सौरव ने आगे कहा कि कैब के लिए टिकटों की कालाबाजारी रोकना संभव नहीं है। पुलिस को यह जिम्मेदारी लेनी होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *