IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या ? कप्तान रोहित ने दिया बड़ा अपडेट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया जीत के विजय रथ पर सवार होकर आज 2 नवंबर को अपने अगले मुकाबले में श्रीलंका से मुंबई के वानखेड़े में भिड़ेगी।  भारतीय टीम ने अब तक खेले सभी छह मैचों में जीत का स्वाद चखा है। फैन्स के मन में इस मैच को लेकर अभी यह सवाल है कि क्या हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खेलते दिखाई देंगे? इस बात का जवाब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दे दिया है। भारतीय कप्तान ने हार्दिक की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा, “काफी पॉजिटिव डेवलपमेंट है। मैं इसको रिहैब नहीं कहूंगा, लेकिन हार्दिक और एनसीए ने जो भी प्रक्रिया फॉलो की है, उसके नतीजे काफी पॉजिटिव आए हैं। हार्दिक अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हार्दिक की इंजरी ऐसी है, जिसको हमें हर दिन मॉनिटर करना पड़ता है।”

 

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “उनकी रिकवरी कितने प्रतिशत हुई है यह देखना पड़ता है, हमको उनके बैटिंग और बॉलिंग के लोड को मॉनिटर करना पड़ेगा। हम वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं, जहां हर तीसरे या चौथे दिन मैच खेलना होता है। हो सकता है जैसा उनका चल रहा है हम उनको जल्द से जल्द खेलते हुए देखेंगे।”

For more news: NZ vs SA: साउथ अफ्रीका ने 24 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे ।  हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी के दौरान बॉल को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन इस दौरान वह अपना टखना मुड़वा बैठे थे। भारत का स्टार ऑलराउंडर काफी दर्द में नजर आया था और मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।

 

हार्दिक न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें, तो हार्दिक के नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को होने वाले मैच तक फिट होनो की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *