IND vs SL: Shami और Siraj ने श्रीलंका टीम को फिर याद दिलाया एशिया कप का फाइनल, 54 रनो पर किया श्रीलंका को ढेर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने शान से अपने कदम जमा दिए है।  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल खेले गए एकतरफा मुकाबले में रोहित की सेना ने श्रीलंका को 302 रन से हराते हुए वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार सातवीं जीत भी है। मोहम्मद शमी और सिराज ने गेंद से जमकर कहर बरपाया और श्रीलंका की पूरी टीम को महज 55 रन पर ढेर कर डाला।

 

358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के पांच बल्लेबाज  खता भी नहीं खोल सके और दो बल्लेबाज 1-1 राण बनाकर आउट हुए।  टीम के शुरुआती पांच बल्लेबाजों ने मिलकर मात्र 3 रन बनाए। श्रीलंका के महज तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में श्रीलंका दूसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट हुई है। टीम इंडिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी श्रीलंका के ही नाम है। एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ढेर हो गई थी।

जसप्रीत बुमराह 50 ओवर के विश्व कप पारी की पहली ही गेंद पर निशंका का विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह से पहले आज तक कोई भी इंडियन बॉलर ऐसा नहीं कर सका है। बुमराह ने निशंका को पवेलियन भेजने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार रहा है और टूर्नामेंट में अब तक 15 विकेट चटका चुके हैं।

For more news: IND vs SA Tickets: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट हुए कार्यालय से गायब, बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारियों से पुलिस कर रही है पूछताछ

बुमराह के बाद सिराज और शामी ने अपनी गेंदों से कहर बरसाया ।  मोहम्मद शमी ने भी वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। शमी 50 ओवर के विश्व कप में भारत की ओर से अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट झटकते हुए जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। शमी के नाम अब वर्ल्ड कप में 45 विकेट हो गए हैं, जबकि जहीर ने कुल 44 विकेट चटकाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *