IND-W vs ENG-W: टेस्ट के पहले दिन भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों का रहा बोलबाला, चार बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया । भारतीय महिला टीम के चार बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक पारी खेली। शुभा सतीश ने अपने डेब्यू मैच में ही बल्ले से खूब रंग जमाया और 69 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 68 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत अपने अर्धशतक से चूक गईं और 49 रन बनाकर मजाकिया अंदाज में आउट हुईं। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 410 रन लगा दिए हैं।

भारतीय बैटर्स का रहा बोलबाला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना महज 17 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शेफाली वर्मा भी 19 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि, इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने शुभा सतीश के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाते हुए 115 रन जोड़े। शुभा सतीश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 76 गेंदों पर 69 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, जेमिमा ने 68 रन का योगदान दिया।

यास्तिका ने भी बल्ले से जमाया रंग
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बल्ले से खूब रंग जमाया और 49 रन की दमदार पारी खेली। यास्तिका भाटिया ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने भी अर्धशतक जमाया, जिसके दम पर भारतीय टीम 400 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। दीप्ति 60 और पूजा वास्त्रकर 4 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- Ind vs SA 3rd T20 Highlights: कुलदीप यादव ने झटके पांच विकेट, तीसरे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर की सीरीज बराबर

शुभा सतीश का ड्रीम डेब्यू
टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहीं शुभा सतीश ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया। शुभा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 49 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। शुभा ने अपनी 69 रन की दमदार पारी के दौरान 13 चौके जमाए। यानी भारतीय युवा बैटर ने 52 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *