IPL 2024 के लिए लखनऊ सुपर जॉयन्ट ने राजस्थान रॉयल्स के साथ किया प्लेयर्स की अदला बदली

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन से टीमें एक दूसरे से खिलाड़ियों के लिए अभी से ट्रेड कर रही हैं। हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक-दूसरे के प्लेयर्स को आपस में एक्चेंज किया है। लखनऊ टीम ने राजस्थान रॉयल्स से बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्ते पडिक्कल को ट्रेड कर उसके बदले में स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान को टीम में शामिल किया है। आवेश अब लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी पहने नजर नहीं आएंगे। वह अब राजस्थान रॉयल्स की गुलाबी जर्सी पहनकर आईपीएल 2024 में तहलका मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं।

बीसीसीआई के नियम के अनुसार, 19 नवंबर तक आईपीएल की सभी टीमें अपने प्लेयर्स एक्सचेंज कर सकती हैं। जहां तेज गेंदबाज आवेश खान लखनऊ सुपर जाइंट्स से अब राजस्थान रॉयल्स में आएंगे। इसके बदले में राजस्थान रॉयल्स के टॉप आर्डर के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल लखनऊ सुपर जायंट्स में आएंगे।पेसर आवेश खान को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2022 के ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल को 7.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था।

वदत्त पडिक्कल के पिछले सीजन के परफॉर्मेंस की तो बता दें कि उन्होंने 28 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 637 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 125 का रहा था। वहीं, पूरे आईपीएल करियर में देवदत्त ने 92 आईपीेल मैच खेलते हुए 2768 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स उनके लिए तीसरी फ्रेंचाइजी होगी।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के बाद बताया की हर मैच से पहले दर्द से निपटने के लिए लगवाए इंजेक्शन

देवदत्त ने आईपीएल में डेब्यू आरसबी की तरफ से किया था, जिसमें उन्होंने दो सीजन रहे। वहीं, आवेश के लिए भी ये तीसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी हैं। आवेश ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। साल 2021 में वह टूर्नामेंट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, जिसमें उन्होंने कुल 24 विकेट झटके थे, लेकिन दिल्ली कैपिटलल्स ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिलीज कर दिया और साल 2022 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *