IRCTC South India Package: कम बजट में साउथ इंडिया से करें नए साल में घूमने फिरने की शुरुआत

घूमने-फिरने के शौकीन लोगो के लिए कई बार प्लान सिर्फ इसलिए बन नहीं पाता क्योंकि कंपनी का साथ नहीं मिलता है। आईआरसीटीसी हमेशा नए-नए टूर पैकेज लॉन्च करते रहते हैं और इसमें आप अकेले जाकर भी जमकर मस्ती कर सकते हैं। अगर आप नए साल में किस जगह से करें अपने घूमने की शुरुआत, ये सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप एक साथ कई जगहों की कर पाएंगे सैर वो भी बजट में। इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी। जनवरी के अलावा मार्च में भी आप इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

साउथ इंडिया टूर पैकेज डिटेल्स
पैकेज का नाम- South India Tour
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- कन्याकुमारी, कोवलम, मदुरै, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम

मिलेंगी यह सुविधाएं
1. आने-जाने के लिए दोनों तरफ से फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
2. रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।
3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
4. घूमने-फिरने के लिए एसी बस की सुविधा होगी।
5. ट्रैवल इंश्योरेंस भी इस टूर पैकेज में कवर होगा।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 51,000 रुपए चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 39,600 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 38,000 रुपए का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 33,600 और बिना बेड के 29,300 रुपए देने होंगे।

Read more: ट्रे़डिंग करने वाले के लिए SEBI ने नियमो का बनाया आसान, पैन केवाईसी विवरण और नामांकन को किया खत्म

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप साउथ इंडिया में मौजूद मशहूर पर्यटनों स्थलों का देखना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *