ITC के शेयर ने निवेशकों को दिया है दोगुना फायदा, जानिए इस ‘कश’ में अभी कितना है दम

आईटीसी (ITC) कम्पनी जो सिगरेट से लेकर होटल तक का बिजनस करती है। आईटीसी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टोबैको कंपनी है। कंपनी का बिजनस सिगरेट के अलावा होटल, एफएमसीजी और पेपर प्रॉडक्टस बिजनस में भी फैला हुआ है। इस कंपनी के शेयर ने दो साल में अपने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें अभी काफी दम बचा हुआ है। इसकी वजह यह है कि इसका वैल्यूएशन एफएमसीजी सेक्टर की दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम है, डिविडेंड यील्ड्स आकर्षक है और हर सेगमेंट में ग्रोथ आउटलुक बेहतर है।

मंगलवार को CLSA की इनवेस्टर मीटिंग के बाद आईटीसी के शेयर का एक साल का टारगेट 494 रुपये कर दिया। बुधवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.55 परसेंट की तेजी के साथ 455.60 रुपये पर बंद हुआ। आने वाले दिनों में इस कंपनी के शेयरों में और भी तेजी देखी जा सकती है क्योंकि नॉन-एफएमसीजी बिजनस में अपार संभावनाएं हैं। साथ ही कंपनी अपना एफएमसीजी और सिगरेट बिजनस भी बढ़ा रही है।

सीएलएसए ने बताया कि आईटीसी के प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा सिगरेट के बिजनस से आता है। इसमें फायदे की बड़ी संभावना है। साथ ही कंपनी के दूसरे एफएमसीजी बिजनस भी ग्रोथ के रास्ते पर हैं। होटल बिजनस के डीमर्जर से भी फायदा होगा। इन्फोटेक बिजनस की लिस्टिंग या दूसरे एफएमसीजी बिजनस के नए स्ट्रक्चर से जुड़ी खबर शेयर के लिए प्रेरणा का काम करेगी। इन्वेस्टर मीटिंग में कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि आईटीसी नए एफएमसीजी बिजनस से मार्जिन में 80 से 100 बीपीएस की बढ़ोतरी की उम्मीद है।

यह भी पढ़े : Adani Group Share: शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों की तेजी थमी, जानिए क्या है इसके पीछे की असली वजह

बीएनपी परिबा ने आईटीसी के शेयर का टारगेट प्राइस 535 रुपये और जैफरीज ने 530 रुपये रखा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का सिगरेट से रेवेन्यू 10 परसेंट बढ़कर 7,658 करोड़ रुपये पहुंच गया। आईटीसी के बिजनस में सिगरेट की हिस्सेदारी 46 परसेंट से अधिक है जबकि प्रॉफिट में इसका हिस्सा 75 परसेंट है। इस साल आईटीसी के शेयरों में 35 परसेंट तेजी आई है जबकि इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स 15 परसेंट चढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *