Kidney Disease: आपकी बॉडी में रात में नजर आने वाले ये लक्षण हो सकते है किडनी डिजीज के संकेत, इनकी अनदेखी करना पड़ा सकता है भारी

हमारे शरीर में मौजूद हर एक अंग दिल से लेकर किडनी तक, सभी अंग हमारे लिए महत्वपूर्ण होते हैं। किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है और इंसुलिन के स्तर को कंट्रोल करती है। आजकल जीवनशैली और खानपान की आदतों का असर सेहत पर भी पड़ने लगा है। इन दिनों किडनी से जुड़ी समस्याएं आम हो चुकी हैं।

 

ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इन समस्याओं की पहचान कर इनका सही इलाज किया जाए, ताकि गंभीर परिस्थिति को रोका जा सके। आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो अक्सर रात में समय नजर आते हैं और किडनी से जुड़ी किसी समस्या का संकेत हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है यह लक्षण-

 

अनिद्रा

अगर आप अनिद्रा यानी इनसोम्निया के शिकार हैं, तो यह क्रोनिक किडनी डिजीज का संकेत हो सकता है। इस बीमारी से पीड़ित रोगियों में नींद संबंधी विकार काफी आम है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर आपको भी अक्सर नींद से जुड़ी समस्या रहती हैं, तो इसे अनदेखा न करें।

 

सांस की तकलीफ

रात होते ही अगर आपको सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है, तो यह किडनी की बीमारियों से जुड़े सबसे आम लक्षणों में से एक है। यह समस्या किडनी द्वारा तरल पदार्थ के खराब संचालन की वजह से होती है। खासतौर पर लेटने पर शरीर के निचले अंगों से फेफड़ों तक खून सही से नहीं पहुंच पाता, जिसकी वजह से असुविधा होती है और सांस फूलने लगती है।

पैरों में सूजन

पैरों की सूजन भी किडनी से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। अगर शाम या रात होते ही आपके पैरों में सूजन बढ़ जाती है और सुबह कम हो जाती है, तो इसका कारण किडनी की बीमारियां हो सकती हैं। यह मुख्य रूप से क्रोनिक किडनी फेलियर या ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस, दवा के कारण किडनी डिजीज का संकेत हो सकता है।

Read more: Diwali 2023: दीवाली पर पटाखे या दीये से जल जाने पर इन फर्स्ट एड टिप्स से करें इलाज

रेस्टलेस लेग सिंड्रोम

यह एक ऐसी समस्या है, जिसमें पैर हिलाने की तीव्र इच्छा होती है। इस समस्या में व्यक्ति को अक्सर पैरों में असुविधा और सुइयां चुबने जैसा अहसास होता है और यह आमतौर पर शाम या रात में होता है। यह भी किडनी डिजीज का संकेत हो सकता है।

 

बार-बार पेशाब आना

अगर आपको रात में बार-बार यूरिन आ रही हैं, तो वह किडनी डिजीज का शुरुआती और बेहद छोटा संकेत हो सकता है। अगर व्यक्ति समस्या का शिकार है, तो उसे रात में हर रात पेशाब करने के लिए दो या दो से अधिक बार उठना पड़ता है। अगर आपको भी यह लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *