Kitchen Hacks: जानिए कैसे बनाएं खाने को और भी ज्यादा जायकेदार और किचन का काम खत्म करे मिनटों में

किचन में काम करना बिलकुल भी आसान नहीं होता। कई बार व्यंजन बनाने में नमक तेज हो जाता है, तो कभी पानी। ऐसे में खाना बनाना एक चैलेजिंग टास्क लगता है। कई बार खाना बनाने में पूरा दिन किचन में ही बीत जाता है। तो अगर आप भी करती हैं अक्सर ऐसी सिचुएशन का सामना, तो यहां दिए गए नुस्खे आ सकते हैं आपके बहुत काम।

 

  1. अगर आप आलू के पराठों को जायकेदार बनाना चाहते हैं, तो जब इसका मसाला बनाएं, तो इसमें थोड़ी सी मात्रा में कसूरी मेथी मसलकर डालें। पराठे बेहद जायकेदार बनेंगे।

  1. दूध की मलाई को मोटा करने के लिए दूध उबालने के बाद इसे अच्छी तरह ठंडा कर लें। फिर कम से कम 5 घंटे तक दूध को बिना हिलाए और मलाई हटाएं फ्रिज में रख दें। ऐसा करने से दूध के ऊपर ज्यादा मात्रा में मलाई जमकर तैयार हो जाएगी।

Read more : जानिए ब्लड डोनेट करने के क्या है नियम, क्या आप कर सकते है ब्लड डोनेट ?

  1. भिंडी की चिपचिपाहट दूर करने के लिए लोग कहते हैं कि इसे दो-तीन घंटे पहले धोकर अच्छे से सुखा लें, लेकिन अगर आप ये करना भूल गए हैं और तुरंत इसकी सब्जी बनानी है, तो इस चिपचिपाहट को कम करने के लिए भिंडी बनाते समय उसमें नींबू की कुछ बूंदे मिला दें।

 

  1. पूड़ियां भले ही फ्राइड होती हैं लेकिन इन्हें खाने में मजा बहुत आता है, तो अगर आप इन्हें खाने के बाद अफसोस नहीं करना चाहते, तो बनाने से पहले पूड़ियों को बेलकर लगभग 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। इससे पूड़ियां कम तेल सोखेंगी।

 

  1. पनीर को फ्रिज में रखने से कई बार वो बहुत टाइट हो जाता है, तो इसे सॉफ्ट करने के लिए उसे 10 मिनट तक गुनगुने नमक के पानी में डालकर रख दें। इससे वो सॉफ्ट हो जाएगा।

 

  1. हरी मिर्च को ज्यादा दिनों तक फ्रेश बनाए रखने के लिए इसे स्टोर करने से पहले इसकी डंठल तोड़ लें फिर किसी बॉक्स में पैक करके रख दें। ऐसा करने से आप हरी मिर्च का ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *